score Card

Monthly Durgashtami 2025: कब है मासिक दुर्गाष्टमी? इन चीजों का दान करने से होगा आर्थिक लाभ

Monthly Durgashtami 2025: हिंदू धर्म में दुर्गाष्टमी हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में दुर्गाष्टमी को विशेष महत्व दिया जाता है. मासिक दुर्गाष्टमी का दिन देवी दुर्गा को समर्पित है. दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपके जीवन में महत्वपूर्ण कार्यों में प्रगति होगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Monthly Durgashtami 2025: हिंदू धर्म में दुर्गाष्टमी हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में दुर्गाष्टमी को विशेष महत्व दिया जाता है. मासिक दुर्गाष्टमी का दिन देवी दुर्गा को समर्पित है. दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपके जीवन में महत्वपूर्ण कार्यों में प्रगति होगी. मासिक दुर्गाष्टमी के दिन विशेष तरीके से देवी दुर्गा की पूजा करने से देवी दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहती है. मान्यता के अनुसार मासिक दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा का व्रत रखने से आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन व्रत और पूजा करने से जीवन में सुख और शांति आती है. देवी दुर्गा के आशीर्वाद से जीवन में धन और समृद्धि बढ़ती है. इस दिन पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. हिंदू धार्मिक शास्त्रों में इस दिन व्रत, पूजा और दान का प्रावधान है. इस दिन दान-पुण्य करने से विशेष लाभ मिलता है. मान्यता के अनुसार इस दिन दान देने से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं.

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि

वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 6 मार्च को सुबह 10:50 बजे प्रारंभ हो रही है और अगले दिन 7 मार्च को सुबह 9:18 बजे समाप्त होगी. उदय तिथि हिंदू धर्म में मान्य है. ऐसे में उदय तिथि के अनुसार फाल्गुन मास की दुर्गाष्टमी 7 मार्च को मनाई जाएगी. इसी दिन उनका उपवास भी रखा जाएगा. यदि आपके घर के सदस्यों के बीच मतभेद या अत्यधिक लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, तो आप इस दिन देवी दुर्गा से घर में सकारात्मक माहौल के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. इस दिन प्रातःकाल स्नान करके स्वच्छ एवं पवित्र होकर नये वस्त्र धारण करने चाहिए तथा देवी दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद देवी की आरती करें और देवी को फलों का नैवेद्य अर्पित करें. देवी की तस्वीर के सामने या घर के मंदिर में घी या सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में सकारात्मक माहौल बनाने में मदद मिलेगी.

मासिक नवरात्रि के दिन करें 'इन' चीजों का दान

  • मासिक दुर्गाष्टमी के दिन वस्त्र दान करना शुभ माना जाता है. इस दिन वस्त्र दान करने से देवी दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
  • मासिक दुर्गाष्टमी पर गुड़ का दान करना चाहिए. गुड़ दान करने से देवी की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में हमेशा दुःख आते रहते हैं. वांछित परिणाम प्राप्त होते हैं.
  • मासिक नवरात्रि के दिन शहद का दान करना चाहिए. मासिक दुर्गाष्टमी के दिन शहद का दान करने से दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आती है.
  • मासिक दुर्गाष्टमी पर देवी दुर्गा को जौ अर्पित करना चाहिए. देवी दुर्गा को जौ अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
  • मासिक दुर्गाष्टमी के दिन घी का दान करना चाहिए. घी दान करने से समृद्धि आती है. यदि कुंडली में सूर्य, चंद्रमा और मंगल अशुभ प्रभाव दे रहे हों तो घी का दान करना चाहिए.
  • मासिक दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा को खीर और हलवा बहुत पसंद है. इस दिन माता को ये चीजें अर्पित करनी चाहिए. फिर लड़कियों को खाना खिलाओ.
  • रोगों से मुक्ति पाने के लिए मासिक दुर्गाष्टमी के दिन फलों का दान करना चाहिए.
calender
01 March 2025, 07:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag