score Card

दिल्ली के जैतपुर में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत

दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हरि नगर क्षेत्र में एक दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर 7 लोगों की जान चली गई. मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं. 

Delhi Jaitpur wall collapse: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच मंगलवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. सहगल कॉलोनी स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस-फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई.

मंगलवार सुबह 9:55 बजे हुई इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल हो गया. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है. घायलों में मीरा का बड़ा बेटा दशरथ (19) और एक अन्य व्यक्ति नन्हे (35) शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फायर विभाग को सुबह मिली कॉल

दिल्ली फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 9:55 बजे सूचना मिली कि सहगल कॉलोनी में एक दीवार गिर गई है और कुछ लोग मलबे में दबे हुए हैं. टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि, मलबे से बाहर निकालने तक मीरा और उनके बेटे गणपत की मौत हो चुकी थी.

पुरानी दीवार और बारिश बनी वजह

फायर टीम के मुताबिक, जिस दीवार का मलबा गिरा, वो काफी पुरानी थी और लगातार हो रही बारिश के कारण उसकी मजबूती कमजोर हो गई थी. इसी वजह से मंगलवार सुबह यह हादसा हुआ.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि हादसा उपराज्यपाल आवास के पास हुआ है. निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने के कारण दो लोगों की मौत और दो अन्य घायल हुए हैं. फिलहाल दीवार गिरने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

फायर ब्रिगेड टीम के इंचार्ज और सफदरजंग स्टेशन के ऑफिसर मनोज महलावत ने बताया कि हादसे में करीब 100 फुट लंबी दीवार गिर गई थी, जो समाधि स्थल पर बनी हुई थी. इसकी चपेट में आसपास की कई झुग्गियां आ गईं. मलबे में दबे लोगों को तुरंत निकालकर अस्पताल भेजा गया. बड़े हादसे की सूचना मिलते ही डीएम साउथ ईस्ट डॉ. सरवन बगड़िया भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं, डीडीएमए की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में हिस्सा लिया.

calender
09 August 2025, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag