उत्तराखंड में बड़ा हादसा...यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 5 की दर्दनाक मौत, कई घायल

उत्तराखंड के टिहरी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी बस जो नरेंद्र नगर क्षेत्र में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई. हालांकि, हादसे के वक्त बस में कुल 18 यात्री सवार थे. ये सभी यात्री गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए हुए थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

टिहरी : उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक भयावह दुर्घटना घट गई, जब नरेंद्र नगर क्षेत्र में कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में कुल 18 यात्री सवार थे, जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पाँच लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

बचाव अभियान में कई टीमें लगीं

आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. राहतकर्मियों ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकालने का कठिन अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ की पाँच टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी रहीं. जिला प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना की प्राथमिक वजह बस का अचानक अनियंत्रित हो जाना प्रतीत होती है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

घायलों का इलाज जारी, तीन मरीजों की हालत गंभीर
टिहरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्याम विजय के अनुसार, कुल 13 लोग घायल हुए हैं. इनमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जबकि शेष दस यात्रियों को नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने बताया कि घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं और लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त किया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और जिला प्रशासन घायलों को निकटतम अस्पतालों में पहुंचा रहा है और गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वे लगातार स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag