score Card

जमुई में बड़ा रेल हादसा: सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, तीन डिब्बे नदी में गिरे

बिहार के जमुई जिले में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया, जब सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पास की नदी में जा गिरे, जबकि करीब 10 अन्य डिब्बे पलट गए.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: बिहार के जमुई में शनिवार एक बड़ा रेल हादसा सामने आया। जानकारी के मुताबिक एक सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिससे 3 डब्बे नदी में गिर गए और करीब 10 डब्बे पलट गए। हलाकि इस दुर्घटना में किसी के आहात होने की खबर नहीं मिली है लेकिन डब्बो के पलटने के कारण कियुल-जसीडीह रेल खंड पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.    

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. राहत की बात यह रही कि अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे की ओर से ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

टेलवा बाजार हॉल्ट के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना जमुई जिले के टेलवा बाजार हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुई. मालगाड़ी में बड़ी मात्रा में सीमेंट लदा हुआ था. अचानक पटरी से उतरने के कारण कई डिब्बे असंतुलित हो गए, जिनमें से तीन नदी में गिर गए और करीब 10 डिब्बे पलट गए.

अप और डाउन दोनों ट्रैक बाधित

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कियुल–जसीडीह रेल खंड पर अप और डाउन दोनों लाइनें प्रभावित हुई हैं. इस वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है. यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच गईं. ट्रैक से डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त रेल लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि रेल यातायात को सामान्य करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.

अहम रेल मार्ग है कियुल–जसीडीह खंड

गौरतलब है कि कियुल–जसीडीह रेल खंड बिहार और झारखंड को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है. यह हावड़ा–दिल्ली मुख्य रेल लाइन का हिस्सा है, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री और मालगाड़ियां गुजरती हैं. ऐसे में इस मार्ग के बाधित होने से रेल नेटवर्क पर व्यापक असर पड़ा है.

जल्द बहाली की कोशिश में रेलवे

रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस अहम रेल मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि यात्री और माल ढुलाई सेवाएं सामान्य हो सकें.

calender
28 December 2025, 09:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag