score Card

मान सरकार की ‘इन्वेस्ट पंजाब’ पहल, गंगा एक्रोवूल्स करेगी 637 करोड़ का टेक्सटाइल निवेश

गंगा एक्रोवूल्स लिमिटेड पंजाब में 637 करोड़ रुपये की टेक्सटाइल परियोजना शुरू करने जा रही है, जिससे हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. यह निवेश ‘इन्वेस्ट पंजाब’ पहल की बड़ी सफलता है और राज्य को औद्योगिक हब के रूप में पुनः स्थापित करने की दिशा में अहम कदम है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब जल्द ही औद्योगिक विकास की एक नई कहानी लिखने जा रहा है. देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनी गंगा एक्रोवूल्स लिमिटेड राज्य में 637 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने जा रही है. यह परियोजना राज्य सरकार की 'इन्वेस्ट पंजाब' पहल की एक और उल्लेखनीय सफलता मानी जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य है कि पंजाब को दोबारा देश के औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाया जाए.

इस नई पहल से राज्य के युवाओं के लिए हजारों रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है. टेक्सटाइल उद्योग में यह निवेश न सिर्फ पंजाब की ऐतिहासिक औद्योगिक पहचान को पुनर्जीवित करेगा, बल्कि इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आएगी. सरकार के अधिकारियों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट पंजाब को एक बार फिर टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करेगा.

पिछले वर्षों में राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए नीति माहौल को काफी सरल बनाया है. सिंगल विंडो क्लीयरेंस, भूमि की उपलब्धता, बेहतर बुनियादी ढांचे और सुविधाजनक नीतियों के चलते उद्योगपतियों का विश्वास राज्य की ओर बढ़ा है. गंगा एक्रोवूल्स द्वारा पंजाब में निवेश का निर्णय इन्हीं सकारात्मक बदलावों का परिणाम है.

टेक्सटाइल और गारमेंट पंजाब की आर्थिक रीढ़

टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर पहले से ही पंजाब की आर्थिक रीढ़ रहे हैं. ऐसे में इस परियोजना से निर्यात बढ़ने और राज्य की जीडीपी में योगदान के साथ-साथ स्थानीय आमदनी में भी इज़ाफा होगा. कंपनी का यह कदम न केवल औद्योगिक विकास को गति देगा, बल्कि सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स और सहायक उद्योगों को भी सक्रिय करेगा, जिससे छोटे और मध्यम व्यवसायों को भी लाभ पहुंचेगा.

पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (PBIP) ने इस प्रोजेक्ट को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कंपनी को हर स्तर पर सरकार का सहयोग मिला है, जो राज्य की पारदर्शी नीतियों का प्रमाण है.

पंजाब के नौजवानों के लिए आशा की नई किरण

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह परियोजना पंजाब के नौजवानों के लिए आशा की नई किरण है और सरकार आने वाले वर्षों में और भी बड़े निवेश आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. गंगा एक्रोवूल्स का यह कदम पंजाब की औद्योगिक पुनरुत्थान की दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक संकेत है.

calender
13 October 2025, 06:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag