तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, मौके पर पहुंचीं दमकल गाड़ियां

तमिलनाडु के शिवकाशी में स्थित पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई. दमकल और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. बता दें कि जनवरी में भी इसी इलाके में एक अन्य विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत हो गई थी.

चेन्नई के शिवकाशी के पास विरुधुनगर जिले में स्थित एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल और बचाव विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं. मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 

जनवरी में भी हुआ था विस्फोट

आपको बता दें कि इससे पहले, 4 जनवरी 2025 को तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के एक अन्य पटाखा निर्माण यूनिट में विस्फोट हुआ था. हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे. ये विस्फोट रासायनिक मिश्रण की प्रक्रिया के दौरान हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट ने कम से कम 4 कमरे को ढहा दिया और कई लोगों की जान ले ली. 

बचाव कार्य जारी

अधिकारियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के कोशिश की जा रही हैं.

calender
05 February 2025, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो