दिल्ली में मीट बिक्री पर लगाम! स्कूल और मंदिर के 100 मीटर दायरे में दुकान खोलना अब मना
दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति ने बुधवार को एक अहम फैसला लेते हुए स्कूलों और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में मीट की दुकानों पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया. साथ ही अवैध और बिना लाइसेंस वाली दुकानों को तुरंत सील करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Delhi Meat Shops: दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें सड़कों की सफाई और मरम्मत योजना, गाजीपुर स्लॉटरहाउस में गोबर प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना और सबसे अहम स्कूलों व धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के भीतर मीट की दुकानों पर प्रतिबंध शामिल हैं. समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि अवैध और बिना लाइसेंस वाली मीट दुकानों को तुरंत सील किया जाए.
इस फैसले के तहत अब किसी भी स्कूल या धार्मिक स्थल के 100 मीटर के दायरे में मटन या चिकन बेचने वाली दुकान खोलना कानूनन मना होगा. दिल्ली की सड़कों को स्वच्छ और धार्मिक स्थलों के आसपास की पवित्रता को बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.
अवैध मीट दुकानों पर तुरंत होगी कार्रवाई
बुधवार को हुई MCD की स्थायी समिति की बैठक में अध्यक्ष सत्या शर्मा ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, "अवैध या बिना लाइसेंस वाली मटन और चिकन की दुकानों को तुरंत सील किया जाए." यह कदम दिल्ली में स्वच्छता और धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
वन रोड-वन डे योजना 1 सितंबर से लागू
बैठक में One Road-One Day योजना को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई, जिसे 1 सितंबर से लागू किया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित यह योजना हर दिन नगर निगम के प्रत्येक ज़ोन की एक मुख्य सड़क को पूरी तरह दुरुस्त करने पर केंद्रित होगी. इसमें सफाई, पेड़ों की छंटाई, फुटपाथ मरम्मत, स्ट्रीट लाइट सुधार और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य शामिल हैं. इसका लक्ष्य 2 अक्टूबर (स्वच्छ भारत दिवस) तक दिल्ली की सड़कों को साफ-सुथरा और बेहतर बनाना है.
गाजीपुर स्लॉटरहाउस में बनेगा गोबर प्रसंस्करण संयंत्र
स्थायी समिति ने गाजीपुर स्थित स्लॉटरहाउस में एक इंजेस्टा एंड डंग प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना को हरी झंडी दे दी है. इस बारे में सत्या शर्मा ने कहा, "यह पूर्वी दिल्ली में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है."
भारत दर्शन पार्क में बनेगी स्मार्ट मल्टीलेवल पार्किंग
पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क में एक आधुनिक मल्टीलेवल पजल पार्किंग सुविधा के निर्माण को भी मंजूरी दी गई. यह स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस पार्किंग सुविधा ट्रैफिक को कम करने और पार्क में आने वाले लोगों को सुव्यवस्थित पार्किंग देने के उद्देश्य से बनाई जाएगी.
कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था होगी और मजबूत
दिल्ली के सेंट्रल जोन में कचरा संग्रहण और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली. इस योजना का उद्देश्य ज़ोन में साफ-सफाई के स्तर को सुधारना और कचरे के त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित करना है.
बढ़ते जलजनित रोगों पर नियंत्रण की तैयारी
बैठक में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे जलजनित बीमारियों को लेकर भी चर्चा हुई. जनवरी से जून 2025 के बीच दिल्ली में 313 डेंगू, 284 चिकनगुनिया और 6,637 मलेरिया के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके मुकाबले 2024 में इसी अवधि में 893 मलेरिया, 6,637 डेंगू और 313 चिकनगुनिया के केस सामने आए थे, जिनमें 11 मौतें हुई थीं.
इन बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग, लार्विसाइड छिड़काव, जनजागरूकता अभियान और अस्पतालों के साथ समन्वय से निगरानी की जा रही है. 1 अप्रैल से 30 जून तक 870 से अधिक जल नमूने लिए गए, जिनमें से 174 असंतोषजनक पाए गए और उचित कार्रवाई की गई.
अस्पतालों में निगरानी और आपात व्यवस्था
MCD के अस्पताल सेंटीनेल सर्विलांस सेंटर्स के रूप में काम कर रहे हैं. हिंदू राव अस्पताल में विशेष रूप से 75 बेड इन बीमारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं, साथ ही 24x7 मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जहां भी दूषित पानी पाया जाता है, तुरंत दिल्ली जल बोर्ड को सूचित किया जाता है और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं.
बैठक में पार्षदों ने हर जोन में डॉग शेल्टर की जरूरत पर जोर दिया. बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर एक नई नीति तैयार की जा रही है, जिस पर बैठक में चर्चा की गई.


