score Card

पंजाब में बाढ़ राहत के लिए ‘मिशन चढ़दीकला’, पहले 24 घंटे में भारी समर्थन

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास और विकास के लिए ‘मिशन चढ़दीकला’ शुरू किया गया. यह अभियान एनआरआई और स्थानीय नागरिकों को जोड़कर राज्य को मजबूत, सुरक्षित और खुशहाल बनाने पर केंद्रित है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब, हमेशा देश के लिए अन्न का महत्वपूर्ण स्रोत रहा है. पंजाब इस बार भीषण बाढ़ की चुनौतियों का सामना कर रहा है. इस संकट के समय मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने ‘मिशन चढ़दीकला’ की शुरुआत की है. यह पहल केवल राहत वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के पुनर्वास, पुनर्निर्माण और दीर्घकालीन विकास पर भी केंद्रित है. मिशन का उद्देश्य राज्यवासियों के साथ-साथ विदेश में बसे पंजाबी समुदाय (एनआरआई) को जोड़कर पंजाब को सुरक्षित, मजबूत और खुशहाल बनाना है.

क्यों हुई रंगला पंजाब सोसाइटी की स्थापना?

इस मिशन के तहत प्राप्त सभी दान ‘रंगला पंजाब विकास फंड’ में जमा किए जाते हैं. सरकार ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए रंगला पंजाब सोसाइटी की स्थापना की है. यह फंड पूरी तरह स्वैच्छिक योगदानों पर आधारित है और इसे सरकारी बजट से कोई मदद नहीं मिलेगी. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग कमिटी बनाई गई है, जिसमें वित्त और योजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं.

दान का विवरण नियमित रूप से सोसाइटी की वेबसाइट पर साझा किया जाएगा. एनआरआई योगदान को एफसीआरए (FCRA) छूट और कॉर्पोरेट योगदान को सीएसआर (CSR) खर्च के रूप में मान्यता दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें. सरकार ने आश्वासन दिया है कि हर योगदान का पूरा हिसाब रखा जाएगा और कोई राशि व्यर्थ नहीं जाएगी.

इस पहल को शुरू से ही व्यापक समर्थन मिला है. मिशन की शुरुआत के पहले 24 घंटों में ही 1000 से अधिक लोगों ने योगदान दिया, जिसमें कई एनआरआई भी शामिल थे. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने ₹1 करोड़ का बड़ा योगदान दिया. राहत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 50 ट्रैक्टर और 10 जेसीबी मशीनें भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे जनता और सरकार के बीच विश्वास झलकता है.

पहले 1000 दानियों का धन्यवाद

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले 1000 दानियों का धन्यवाद किया और सभी पंजाबियों व एनआरआई समुदाय से अपील की कि वे इस पुण्य कार्य में भाग लें. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित पंजाब को मजबूत और सुरक्षित बनाने में आपका योगदान राज्य के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा. इस सोसाइटी के माध्यम से सरकार ने संकट के समय सामूहिक प्रयास और पारदर्शिता का संदेश भी दिया है.

‘मिशन चढ़दीकला’ अब सिर्फ एक राहत अभियान नहीं, बल्कि पंजाब की मेहनत, हिम्मत और एकजुटता का प्रतीक बन गया है. यह दिखाता है कि संकट के समय भी मान सरकार राज्यवासियों के साथ खड़ी है और हर कदम पर पंजाब को पुनः मजबूत बनाने का संकल्प रखती है.

calender
19 September 2025, 08:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag