score Card

मम्मी माफ करना, अब आखिरी बार कर रहा हूं...और मेट्रो के सामने कूद गया 16 वर्षीय छात्र, स्कूल के शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर 16 वर्षीय लड़के ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने स्कूल शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और अंगदान की इच्छा जताई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर बुधवार दोपहर एक 16 वर्षीय लड़के ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है, क्योंकि जिस सुसाइड नोट की बरामदगी हुई है, उसमें उसने अपने स्कूल के शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही, उसने अपने परिवार से उसके अंगों को जरूरतमंद लोगों को दान करने की अपील की है.

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार, लड़का दोपहर करीब 2:34 बजे अपने घर से ड्रामा क्लब में भाग लेने के लिए निकला था. स्टेशन पर पहुंचने के बाद वह सीधे प्लेटफॉर्म के किनारे गया और तेज रफ्तार मेट्रो के सामने कूद गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत उसे पास के बीएलके अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से बरामद नोट में लड़के ने अपनी पहचान लिखी थी और पाठक से एक विशेष नंबर पर संपर्क करने को कहा था. नोट में उसने साफ लिखा कि वह स्कूल स्टाफ की लगातार डांट-फटकार और अपमान से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है. उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और विशेष रूप से अपने बड़े भाई के लिए कुछ भावुक संदेश लिखे.

सुसाइड नोट में दर्द भरी बातें

नोट में उसने लिखा, “माफ करना भैया, जब भी मैंने आपके साथ बदतमीजी की.” अपनी मां के लिए उसने लिखा, “माफ करना मम्मी, जितनी बार भी मैंने आपका दिल दुखाया है… अब आखिरी बार कर रहा हूं.”
लड़के ने अपने अंगों को जरूरतमंद मरीजों को दान करने की इच्छा भी व्यक्त की और कहा कि “यदि गिरने के बाद भी मेरे अंग काम कर रहे हों, तो उन्हें दान कर दिया जाए.”

परिवार ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप

इंडिया टुडे से बातचीत में पीड़ित के पिता ने दावा किया कि उनका बेटा स्कूल में हो रहे व्यवहार से काफी समय से परेशान था. उन्होंने कहा कि परिवार ने कई बार स्कूल प्रबंधन को लड़के की मानसिक स्थिति और उससे हो रहे व्यवहार के बारे में बताया था, लेकिन स्कूल ने शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया.

पिता के अनुसार, घटना से एक दिन पहले ड्रामा क्लास में उनका बेटा फिसलकर गिर गया था. आरोप है कि उसकी मदद करने के बजाय शिक्षक ने उसे सबके सामने धक्का दिया, अपमानित किया और कहा कि वह बहुत ज्यादा ड्रामा करता है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब उनके बेटे के साथ ऐसा हुआ हो. कई सहपाठियों ने भी बताया कि एक शिक्षक उसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की धमकी देता था.

पुलिस ने शुरू की जांच

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने स्कूल के संबंधित शिक्षकों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके अलावा, वे लड़के के परिवार, दोस्तों और सहपाठियों से भी बात कर रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि स्कूल में उसे किस तरह का दबाव झेलना पड़ रहा था.

calender
20 November 2025, 07:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag