score Card

एक पल की चूक और 12वीं मंजिल से गिरकर चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के वसई में एक चार साल की बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. मां ने बच्ची को खुले खिड़की के पास जूते के रैक पर बैठाया था, तभी वह संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. हादसे ने सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत पर जोर दिया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हाइलाइट

महाराष्ट्र के वसई इलाके से एक बेहद दर्दनाक और दुखद घटना सामने आई है. जहां एक चार साल की बच्ची 12वीं मंजिल की खिड़की से गिरकर अपना जान गवां बैठती है. यह घटना 22 जुलाई की रात करीब 8 : 30 बजे की है. बच्ची अपनी मां के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर गई थी, जिसके बाद वो दोनों अब उनके घर से निकलने ही वाले थे कि एक पल की लापरवाही ने एक मासूम की जान छीन ली. 

संतुलन खोकर नीचे गिर गई बच्ची 

पुलिस के अनुसार, महिला ने बच्ची को एक खुले खिड़की के पास रखे जूते के रैक पर बिठाया था, ताकि वह खुद चप्पल पहन सके. खिड़की में सुरक्षा के लिए कोई ग्रिल नहीं लगी थी. बच्ची रैक पर से खिसकते हुए पीछे की तरफ खिड़की में जा बैठी और संतुलन खोकर नीचे गिर गई. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना का CCTV वीडियो आया सामने
इस दर्दनाक घटना का वीडियो अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां दरवाजा खोलती है और फ्लैट के अंदर जाती है. बच्ची जूते-चप्पलों के पास घूमती नजर आती है. कुछ देर बाद मां वापस आती है, बच्ची को उठाकर जूते के रैक पर बिठाती है और खुद चप्पल पहनने लगती है.

आदमी तुरंत सीढ़ियों की तरफ दौड़ता
बच्ची खिड़की की तरफ घूमती है, वहां बैठने की कोशिश करती है और अचानक संतुलन खो देती है. अगले ही पल वह गायब हो जाती है और एक जोरदार चीख सुनाई देती है. एक आदमी तुरंत सीढ़ियों की तरफ दौड़ता है, जबकि महिला चीखते हुए बच्ची का नाम पुकारती है. आस-पास की महिलाएं भी बाहर आ जाती हैं और एक महिला खिड़की पर चढ़कर नीचे झांकती है.

पुलिस ने दर्ज किया मृत्यु का मामला
नालासोपारा के नायगांव पुलिस स्टेशन में इस मामले को आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अब तक किसी पर आपराधिक लापरवाही का केस दर्ज नहीं किया गया है. यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि ऊंची इमारतों में रहने वालों को बालकनी और खिड़कियों में सुरक्षा ग्रिल लगवाना चाहिए और बच्चों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है.

calender
25 July 2025, 09:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag