MP News: BJP नेता का अश्लील Video वायरल, कार में महिला के साथ कर रहे थे गंदी हरकत, पार्टी ने बनाई दूरी
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे एक महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ बताया जा रहा है.

मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मंदसौर ज़िले के भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धाकड़ एक महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, भाजपा में हड़कंप मच गया और पार्टी ने नेता से सार्वजनिक रूप से किनारा कर लिया है.
वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर तेज हो गया है. मामले को लेकर विपक्ष भी हमलावर रुख अपना सकता है, जबकि भाजपा अपने नेता से दूरी बनाती नज़र आ रही है. पुलिस भी जांच में जुट गई है और वीडियो की सच्चाई पता लगाने में लगी है.
कार में आपत्तिजनक हालत में दिखे BJP नेता
वीडियो में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ एक महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 13 मई 2025 का है और इसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 8-लेन हिस्से पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में वह अपनी कार में महिला के साथ अशोभनीय हरकतें करते नजर आ रहे हैं.
घिनौने बलात्कारी जनता पार्टी (BJP) वाले अब तो हाईवे पर भी ये खुलेआम शुरू हो जाता है...
— Ashish Yadav (@ashishyadavi) May 23, 2025
जागो देशवासियों जागो... और अपनी बहन बेटियों को दरिंदे संघी भाजपाइयों से बचाओ..धर्म नहीं तुम्हारे बहन बेटी खतरे में है,वो भी इन्हीं दरिंदे भाजपाइयों से@JM_Scindia#ManoharLalDhakad #मनोहर_लाल https://t.co/Yx70spXe6o pic.twitter.com/rQ5eWUFHKw
वायरल वीडियो में कार का नंबर भी साफ दिखा
वीडियो में जिस कार का इस्तेमाल किया गया, उसका नंबर MP 14 CC 4782 है. परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार यह कार मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर पंजीकृत है. यह पुष्टि होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही जिला भाजपा के नेता भी असहज स्थिति में दिखे और मनोहरलाल धाकड़ से दूरी बनाने लगे.
“सार्वजनिक स्थान पर ऐसा कृत्य निंदनीय”
रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का कृत्य बेहद निंदनीय है. वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है और जैसे-जैसे सुराग मिलेंगे, वैसे-वैसे आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
भाजपा नेता से पार्टी भी नाराज
सूत्रों के अनुसार, मनोहरलाल धाकड़ के इस कृत्य से भाजपा शीर्ष नेतृत्व बेहद नाराज है. पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले मामलों में भाजपा पहले भी कड़े कदम उठा चुकी है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक कार्रवाई की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संकेत हैं कि पार्टी जल्द ही इस पर सख्त निर्णय ले सकती है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है. एक तरफ लोग भाजपा नेता के कृत्य की निंदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने यह भी पूछा है कि भाजपा क्या ऐसे नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी?


