score Card

अब साल में दो बार होंगी MP बोर्ड की परीक्षाएं, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

MP Board: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को अधिक अवसर देने के उद्देश्य से लिया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

MP Board: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा करते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप लिया गया है. इससे छात्रों को बेहतर तैयारी और प्रदर्शन का अवसर मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की, जहां एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 2025 भी घोषित किए गए. उन्होंने कहा कि, आगामी सत्र से बोर्ड परीक्षाएं दो बार आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों को अधिक लचीलापन और सुधार का मौका मिलेगा.

साल में दो बार होंगे एग्जाम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशानिर्देशों के अनुसार, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करेगा. यह बदलाव 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से लागू होगा. सरकार का उद्देश्य छात्रों को एक से अधिक अवसर प्रदान करना है ताकि वे अपने शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार कर सकें.

इस साल बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का बोलबाला

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 घोषित कर दिए गए हैं. इस बार भी छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 12वीं में चित्रकूट की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर टॉप किया है, जबकि 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया है.

पास प्रतिशत में सुधार

इस वर्ष कक्षा 10 का कुल पास प्रतिशत 76.22% रहा, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है. वहीं, कक्षा 12 का पास प्रतिशत 74.48% रहा. यह आंकड़े शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को दर्शाते हैं.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट या डिजीलॉकर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर 'Exam Results' सेक्शन में जाएं.

  3. ‘MPBSE - HSC (Class 10th) Main Examination Results - 2025’ लिंक पर क्लिक करें

  4. रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.

  5. Submit बटन पर क्लिक करें.

  6. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

  7. भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लें.

calender
06 May 2025, 02:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag