मुलायम सिंह यादव की अस्थियां यहां होंगी विसर्जित, जानिए

दिवंगत मुलायम सिंह यादव(Mulayam Singh Yadav) की याद में समाजवादी पार्टी (सपा) ने 21 अक्टूबर को राज्य भर में पार्टी के मुखिया के लिए 'श्रद्धांजलि सभा' का आयोजन करने का फैसला किया है। वहीं इसके बाद मुलायम सिंह के परिजन शांति हवन करेंगे।

Janbhawana Times

दिवंगत मुलायम सिंह यादव(Mulayam Singh Yadav) की याद में समाजवादी पार्टी (सपा) ने 21 अक्टूबर को राज्य भर में पार्टी के मुखिया के लिए 'श्रद्धांजलि सभा' का आयोजन करने का फैसला किया है। वहीं इसके बाद मुलायम सिंह के परिजन शांति हवन करेंगे।

बताया जा रहा है कि पारिवारिक परंपरा के अनुसार सैफई में 13वें दिन की रस्मों के बजाय परिवार के लोग शांति हवन करेंगे। वहीं इस शांति हवन के बाद मुलायम सिंह की अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने शांति हवन के बाद मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने का निर्णय लिया है। परिवार के सभी सदस्य हरिद्वार जाएंगे। वहीं जब तक अस्थियां विसर्जित नहीं हो जाती तब तक पूरा परिवार सैफई में ही रहेगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को 82 वर्ष की आयु निधन हो गया था। वह काफी लंबे समय से बीमारी चल रहे थे और उन्होंने सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag