Mumbai Fire: ओशिवारा बाजार में लगी भीषण आग, फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक

मुंबई के ओशिवारा के एक बाजार में भीषण आग लग गई। इस घटना में फर्नीचर की कई दुकाने जलकर खाक हो गई। आग लगने के बाद घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता हुआ देखा गया है। आग की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

मुंबई के ओशिवारा के एक बाजार में भीषण आग लग गई। इस घटना में फर्नीचर की कई दुकाने जलकर खाक हो गई। आग लगने के बाद घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता हुआ देखा गया है। आग की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

पश्चिमी मुंबई के जोगेश्वरी में ओशिवारा इलाके के एक फर्नीचर बाजार में सोमवार को भीषण आग लग गई। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने इस आग को 3 लेवल का बताया है। तुरंत किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। जानकारी के अनुसार, जोगेश्वरी के फर्नीचर गोदाम में लगी आग फिलहाल काबू में है।

फर्नीचर की 20 से 25 दुकानें जलकर खाक

जोगेश्वरी में लकड़ी के गोदाम और फर्नीचर की दुकान होने की वजह से आग काफी तेजी से फैली है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया कि इस आग में फर्नीचर की करीब 20 से 25 दुकानें जलकर खाक हो गई है। फिलहाल, दमकल विभाग की ओर से कूलिंग प्रक्रिया की जा रही है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, जोगेश्वरी के ओशिवारा इलाके में रिलीफ रोड स्थित घास परिसर में सोमवार सुबह करीब 11 बजे अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों ने बताय कि आग लगने की सूचना मिलते ही करीब 12 दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एंबुलेंस और वरिष्ठ दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक अन्य अधिकारी ने बताया, कि आग फर्नीचर बाजार तक ही सीमित रही। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag