score Card

'मेरा बेटा डूब रहा है' गुजरात पुल हादसा में फंसे बेटे को बचाने की माँ की गुहार

घटनास्थल में दिख रहे तस्वीर के अनुसार, एक महिला अपने बेटे, बेटी,पति और दामाद के साथ बागदाना जा रही थी. तभी पूल टूट गया, और मदद के लिए पुकारती रही, मेरा बेटा डूब रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gujarat Bridge Accident: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल अचानक ढह गया. हादसे में न केवल कई जिंदगियों को लील लिया, बल्कि एक मां की अपने बेटे को बचाने की बेताब पुकार ने सभी के दिलों को झकझोर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में यह मां छाती तक पानी में डूबी हुई, अपने फंसे बेटे के लिए मदद की गुहार लगाती दिख रही है. स्थानीय लोगों ने लंबे समय से इस 45 साल पुराने पुल की जर्जर हालत की शिकायत की थी, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने के कारण यह भयावह दुर्घटना सामने आई. 

हादसे का खौफनाक मंजर

बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे, वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल अचानक टूट गया. हादसे के समय पुल पर भारी ट्रैफिक था, और कई वाहन, जिनमें दो ट्रक, एक पिकअप वैन, एक इको कार और एक ऑटो रिक्शा शामिल थे, महिसागर नदी में जा गिरे. वहा मौजूद लोगों के अनुसार, पुल के टूटते ही तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, और कुछ ही पलों में चीख-पुकार मच गई.

मां की मार्मिक पुकार

हादसे का सबसे हृदयविदारक तस्वीर था एक मां का अपने बेटे को बचाने के लिए छटपटाना. एक वायरल वीडियो में वह मां पानी में डूबी हुई, रोते हुए चिल्ला रही थी, 'मेरा बेटा डूब रहा है' यह दृश्य देखकर हर किसी का दिल कांप उठा. वह अपने बेटे को कार में फंसा देखकर बेबस थी, और उसकी मदद की पुकार ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया.

राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं. गोताखोरों की मदद से नदी में फंसे लोगों और वाहनों को निकालने का काम शुरू हुआ. शवों को बरामद किए गया और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ट्रक अभी भी पुल के टूटे हिस्से पर लटका हुआ है, जिसे निकालने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है.

मुआवजे की राशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए, मृतकों के परवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का घोषण किए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी प्रत्येक परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पुल के ढहने की पुरी जांच के आदेश दिए हैं.

calender
09 July 2025, 06:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag