score Card

राजकुमार राव-पत्रलेखा के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, सेलेब्स ने लुटाया प्यार

राजकुमार राव-पत्रलेखा ने 9 जुलाई को प्रेग्नेंसी की घोषण की.दोनो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए किया. जिसके बाद फैंस ने जमकर प्यार लुटाया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rajkumar Rao-Patralekha: बॉलीवुड के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है. ने 9 जुलाई, 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करके बेहद खुश हैं. 15 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने अपनी रोमांटिक तस्वीरों और खूबसूरत रिश्ते से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. अब, उनके जीवन का यह नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, और बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं.

प्रेग्नेंसी की जानकारी ने मचाई धूम

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट साझा कर अपने फैंस को इस खुशी का हिस्सा बनाया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कुछ खास आ रहा है.  राजकुमार ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि यह उनकी बीवी के प्रेग्नेंसी की खुशखबरी है. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, बॉलीवुड के कई सितारों ने इस जोड़े को बधाई दिया.  सितारों ने भी हार्ट इमोजी के साथ इस जोड़े पर प्यार लुटाया. सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. 

राजकुमार और पत्रलेखा का खास रिश्ता

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 2014 में फिल्म 'सिटीलाइट्स' में एक साथ काम किया था, जहां से उनकी कहानी की शुरुआत हुई. 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, इस जोड़े ने चंडीगढ़ में एक शानदार तरिके से शादी रचाई. उनकी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति सम्मान ने हमेशा फैंस का दिल जीता है.

नए प्रोजेक्ट पर काम

प्रेग्नेंसी की खबर के साथ-साथ, राजकुमार और पत्रलेखा एक नए नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट में भी एक साथ नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ा 'काम्पा फिल्म' नामक अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन विवेक दाशौधरी कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा पर अभी अटकले लगी हुई हैं.

calender
09 July 2025, 06:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag