score Card

फोन वापस लाने के लिए बाइक से घर जा रही थी नेशनल प्लेयर, और फिर...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिससे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. नेशनल लेवल की हॉकी खिलाड़ी जूली यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई.  

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिससे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. नेशनल लेवल की हॉकी खिलाड़ी जूली यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई.  

लापरवाही ने छिनी जिंदगी

23 वर्षीय जूली यादव लखनऊ के एलपीएस स्कूल में खेल शिक्षिका (Sports Teacher) के रूप में काम कर रही थीं. वह स्कूल में होने वाली अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियों में व्यस्त थीं, लेकिन एक छोटी सी लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली.

घर पर मोबाइल भूल गई थी जूली

यह हादसा पारा थाना क्षेत्र के मौदा मोड़ के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, जूली घटना वाले दिन सामान्य रूप से स्कूल पहुँची थीं. थोड़ी देर बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह अपना मोबाइल फोन घर पर भूल गई हैं. फोन लेने के लिए वह अपनी बाइक से वापस घर जा रही थीं.

सिलेंडर ने बाइक में टक्कर मार दी

तभी रास्ते में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक ने अचानक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें पास के ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

परिवार में मातम का माहौल

जूली यादव की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसर गया. पिता अजय यादव और मां को इस खबर ने बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है. रिश्तेदारों और दोस्तों का कहना है कि जूली बहुत ही मददगार और खुशमिजाज स्वभाव की लड़की थीं. वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे रहती थीं और किसी का बुरा नहीं चाहती थीं.

टूर्नामेंट की तैयारी में लगी थी जूली

जूली ने इसी साल अप्रैल 2025 में एलपीएस स्कूल में बतौर खेल शिक्षिका जॉइन किया था. स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश सिंह ने बताया कि जूली आगामी रविवार को होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर जमकर तैयारी कर रही थी.  इस प्रतियोगिता में एलपीएस स्कूल की आठ शाखाओं के विद्यार्थी भाग लेने वाले थे.

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ने बताया कि जूली के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा. हादसे में शामिल ट्रक और ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
 

calender
10 November 2025, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag