score Card

इंदौर की सोनम अब भी लापता, मेघालय की खाई में मिला था पति राजा का शव, NDRF भी रेस्क्यू में शामिल

इंदौर की नवविवाहित सोनम रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं, जबकि उनके पति राजा रघुवंशी का शव 2 जून को वेसाडोंग की 300 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ. शव की हालत और घटनास्थल ने हत्या की आशंका को मजबूत किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इंदौर की नवविवाहित सोनम रघुवंशी मेघालय में हुई रहस्यमयी घटना के बाद से लापता हैं, जबकि उनके पति राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई से बरामद किया गया है. बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में मिले राजा के शव ने इस मामले को हत्या का शक मजबूत कर दिया है, और अब परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

इस सनसनीखेज मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय गए थे, लेकिन यह खुशी भरा सफर एक डरावनी कहानी में बदल गया. राजा का शव 2 जून को वेसाडोंग इलाके की 300 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ, जबकि सोनम अब भी गायब हैं.

चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाका, NDRF भी हुई शामिल

सोनम की तलाश के लिए चल रहा सर्च ऑपरेशन बेहद मुश्किल भरे हालातों से गुजर रहा है. राहत एवं बचाव कार्य में अब राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) भी शामिल हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेसाडोंग की गहरी खाई में रेस्क्यू टीम की रस्सियों से उतरने की कोशिशें असफल रहीं क्योंकि वहां की मिट्टी गीली और बेहद फिसलन भरी है. 300 फीट गहराई और घना जंगल इस रेस्क्यू मिशन को और भी कठिन बना रहा है.

अब तक सर्च ऑपरेशन में 50 से ज्यादा अधिकारी और जवान लगे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश और बादलों की वजह से ड्रोन भी मददगार साबित नहीं हो पा रहा है.

संदिग्ध ब्लैक रेनकोट मिला

रेस्क्यू टीम को घटनास्थल के पास एक काले रंग का रेनकोट मिला है, जिस पर संदिग्ध दाग हैं. जांच एजेंसियां अब इसकी फॉरेंसिक जांच करवा रही हैं ताकि यह पता चल सके कि दाग खून के हैं या नहीं, और क्या यह रेनकोट सोनम का है. इस खोज ने मामले में नया मोड़ ला दिया है, लेकिन रहस्य अब भी बरकरार है.

परिजनों का दावा

इंदौर लौटे राजा के शव ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि "हमें पूरा यकीन है कि राजा का पहले किडनैप किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई. हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके."परिजनों ने इंदौर स्थित घर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा है – “हमें चाहिए न्याय!” इस दुखद घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.

मेघालय सरकार ने दिया आश्वासन

परिवार की मांगों पर संज्ञान लेते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा है कि यह मामला प्राथमिकता के आधार पर देखा जा रहा है और पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है.

टूरिज्मि स्टेट में पर्यटक असुरक्षित?

मेघालय प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन यह घटना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. यह इस साल का दूसरा बड़ा टूरिस्ट-रेलेटेड मामला है. इससे पहले अप्रैल में एक हंगेरियन पर्यटक का शव भी वहां मिला था.

अब क्या?

सोनम की तलाश जारी है, NDRF और पुलिस की कई टीमें खाई में उतरने की लगातार कोशिश कर रही हैं. परिजनों को उम्मीद है कि सोनम जिंदा मिलेंगी, लेकिन हर बीतते दिन के साथ यह मामला और रहस्यमय होता जा रहा है.

calender
06 June 2025, 04:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag