score Card

पटना चंदन मित्रा हत्याकांड में सामने आया नया CCTV फुटेज, अस्पताल के बाहर घूमता नजर आया छठा शूटर

चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, और साथ ही गोलीबारी में छठे शूटर का भी जो हमले के तुरंत बाद फुर्ती से अपना मास्क चढ़ाकर भीड़ में गायब हो गया था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Patna Chandan Mitra murder case: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. इस सनसनीखेज वारदात से जुड़ा एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें छठे शूटर की पहचान हुई है और उसका चेहरा पहली बार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. यह फुटेज न केवल हत्यारों की गतिविधियों को उजागर करता है, बल्कि इस जघन्य अपराध की साजिश पर भी नई रोशनी डालता है.पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त जांच में यह नया साक्ष्य एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रहा है. इस फुटेज ने छठे शूटर की पहचान को और साफ किया है, जो अब तक जांच में छिपा हुआ था. 

छठे शूटर का नाम

नए CCTV फुटेज में एक व्यक्ति को काली टी-शर्ट, काली जींस और सफेद जूतों में देखा गया है, जिसके कंधे पर एक बैग लटका हुआ है और हाथ में हेलमेट व फेस मास्क है. यह व्यक्ति हत्या स्थल के पास पारस अस्पताल के आसपास घूमता दिखाई देता है. फुटेज में वह अपनी बाइक को पास में खड़ा करता है और हेलमेट हाथ में लिए आगे बढ़ता है. इस दौरान चार अन्य शूटर पहले से ही आसपास इंतजार कर रहे थे. CCTV में यह व्यक्ति अन्य शूटरों को इशारे में सिर हिलाते और चुपके से बात करते हुए दिखाई देता है. इसके बाद वह फेस मास्क पहनकर आगे बढ़ता है. यह नया सबूत जांच में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब छठे शूटर का चेहरा बिना नकाब के स्पष्ट रूप से कैमरे में कैद हुआ है.

घटना का CCTV रिकॉर्ड

CCTV फुटेज में हत्याकांड से पहले और बाद की गतिविधियों का ब्योरा दर्ज है, जो इस अपराध की गहराई को दर्शाता है.

सुबह 7:03 बजे: चार शूटर एक साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी पोजीशन ले ली.

सुबह 7:10 बजे: छठा शूटर, जो काली टी-शर्ट और काली जींस पहने था, अपनी बाइक खड़ी करता है. वह हेलमेट हाथ में लिए चार अन्य शूटरों की ओर इशारा करता है, जो पास में इंतजार कर रहे थे.

सुबह 7:13 बजे: वही शूटर हेलमेट और फेस मास्क पहनकर वापस लौटता है. इस बार उसके साथ तौसीफ भी दिखाई देता है, जो पास के एक घर में छिपा हुआ था.

सुबह 7:25 बजे: हत्या के बाद, सभी छह शूटर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भागते हुए दिखाई देते हैं. वे अपने भागने का जश्न मनाते हुए हथियार लहराते हैं. फुटेज से पुष्टि होती है कि छठा शूटर वही था, जिसने तीन हमलावरों को अपनी मोटरसाइकिल पर भगाया, जबकि बाकी तीन दूसरी बाइक पर फरार हुए.

जांच में नया मोड़

एक अन्य CCTV फुटेज में छठे शूटर को बिना हेलमेट के आते हुए और बाद में तौसीफ के साथ लौटते हुए देखा गया है. इस बार उसका चेहरा हेलमेट और फेस मास्क के पीछे छिपा था. यह फुटेज जांच में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रहा है, क्योंकि इससे पुलिस को छठे शूटर के चेहरे को स्पष्ट रूप से देखने का मौका मिला है. पटना पुलिस और एसटीएफ इस नए साक्ष्य को आधार बनाकर शेष संदिग्धों की पहचान और उनके ठिकानों का पता लगाने में जुट गई है. इस फुटेज ने न केवल हत्याकांड की साजिश को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि शूटरों ने कितनी सावधानी और योजना के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. पटना पुलिस और एसटीएफ ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड के सभी दोषियों को सलाखों के पीछे लाया जाएगा.

calender
20 July 2025, 02:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag