score Card

DUSU के चुनावी दंगल में नई एंट्री, पहली बार ताल ठोकेगी ASAP

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति पर लंबे समय से बाहुबल, पैसे और रसूख का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार AAP का छात्र संगठन ASAP इसे मुद्दों और पारदर्शिता पर आधारित राजनीति से चुनौती देगा.

Delhi University Elections: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति लंबे समय से कुछ रसूखदारों, राजनीतिक दलों और गुंडागर्दी करने वाले संगठनों के कब्जे में रही है. चुनाव टिकट अब मुद्दों पर नहीं, बल्कि पैसे, जाति और बाहुबल के आधार पर बंटते हैं. जिन सवालों पर छात्र राजनीति की नींव होनी चाहिए, जैसे फीस वृद्धि, हॉस्टल और लैब की कमी, महिला सुरक्षा और भेदभाव उन पर सालों से चुप्पी छाई रही है. एबीवीपी और एनएसयूआई ने कैंपस को सालों तक एक निजी ठेके की तरह चलाया, जहां पर सेटिंग करके बारी-बारी से DUSU छात्रसंघ पर कब्जा जमाए बैठे रहे. लेकिन कभी भी छात्रों के हितों की आवाज बुलंद नहीं हुई. सिर्फ अपने नेताओं को खुश करने और अपनी राजनीति चमकाने में लगे रहे. जहां छात्रों की भागीदारी को कुचला गया और राजनीति का मतलब सिर्फ बैनर, पैसा, गुंडागर्दी और धमकी बनकर रह गया.

अब टूटेगा राजनीति का पुराना चक्र

लेकिन अब ये चक्र टूटेगा. क्योंकि इस बार आम आदमी पार्टी का छात्र संगठन ASAP, DUSU छात्र संघ चुनाव लड़ेगा और सिर्फ लड़ेगा ही नहीं, बल्कि एबीवीपी और एनएसयूआई की गुंडागर्दी वाली राजनीति को सीधी चुनौती देगा. ASAP मानता है कि छात्र राजनीति कोई बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की जागीर नहीं हो सकती. नेतृत्व उस छात्र के हाथ में होना चाहिए, जो पढ़ाई में अच्छा है, मेहनती है, ईमानदार है और अपने कॉलेज व विश्वविद्यालय को बेहतर बनाना चाहता है.

बिना रसूख, बिना पैसे, सभी छात्रों को मिलेगा मौका

अब चुनाव लड़ने के लिए ना किसी रसूखदार नेता के दरवाजे पर खड़ा होना पड़ेगा, ना पैसा या जाति पूछी जाएगी, ना बैकग्राउंड. ASAP ने टिकट प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और लोकतांत्रिक बना दिया है. हर छात्र को मौका मिलेगा, चाहे वो किसी भी भाषा, धर्म, जाति या आर्थिक पृष्ठभूमि से आता हो.

उम्मीदवार चयन के तीन आसान स्टेप्स

जो भी छात्र DUSU या कॉलेज यूनियन का चुनाव लड़ना चाहता है, उसे सिर्फ तीन आसान स्टेप पूरे करने होंगे, पहला- एक पंजीकरण फॉर्म भरना होगा. जिसकी आखिरी तारीख 25 अगस्त है. दूसरा- एक मिनट का वीडियो या ऑडियो जिसमें वह अपने मुद्दों को साफ-साफ रखे और तीसरा- 200-500 शब्दों में अपना एजेंडा बताए. कॉलेज यूनियन के लिए कम से कम 5 अलग-अलग सेक्शन से 10 छात्रों का समर्थन जुटाना होगा और DUSU के लिए 5 कॉलेजों से 50 छात्रों का, जिनके नाम, स्टूडेंट ID और मोबाइल नंबर अनिवार्य हैं. उम्मीदवार के पास पूरी कक्षा उपस्थिति होनी चाहिए, कोई बैकलॉग नहीं और ना ही कोई अनुशासनात्मक या आपराधिक रिकॉर्ड हो.

पारदर्शिता, जवाबदेही और मुद्दों पर आधारित राजनीति

ASAP की राजनीति पारदर्शिता, जवाबदेही और मुद्दों पर आधारित है. ये नेतृत्व को चंद हाथों से निकालकर छात्रों के बीच वापस ले जाने की लड़ाई है. यो सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो चाहता है कि यूनिवर्सिटी से ऐसे नेता निकलें जो जनता की आवाज बनें, भ्रष्टाचार से लड़ें और लोकतंत्र को मजबूत करें.

विजन, नीयत और सोच से बदलेगा चुनावी माहौल

इस बार DUSU चुनाव में ना पैसा चलेगा, ना बाहुबल, ना परिवारवाद. इस बार चलेगा आपका विजन, आपकी नीयत और आपकी सोच. ASAP हर छात्र से कहता है, अगर आपने अब भी चुप्पी साधी, तो बदलाव की संभावना फिर टल जाएगी. लेकिन अगर आप उठे, खड़े हुए और आगे आए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति का चेहरा हमेशा के लिए बदल जाएगा.

calender
15 August 2025, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag