score Card

दिल्ली के लाल किले ब्लास्ट मामले में जांच में नया मोड़, दो और डॉक्टर हिरासत में...यूसुफ और नासिर राशिद से पूछताछ जारी

दिल्ली के लाल किले ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से दो डॉक्टरों, डॉ. जुनैद यूसुफ और डॉ. नासिर राशिद, को हिरासत में लिया है. दोनों पर आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ने का संदेह है. इससे पहले भी इस कॉलेज का नाम आतंकवादी गतिविधियों में सामने आ चुका है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई की है. बीती रात अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से दो डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया. इन डॉक्टरों के नाम डॉ. जुनैद यूसुफ और डॉ. नासिर राशिद बताए जा रहे हैं. दोनों लंबे समय से इस कॉलेज में कार्यरत थे, और अब जांच एजेंसियों को संदेह है कि ये दोनों व्यक्ति आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं.

अल-फलाह मेडिकल कॉलेज पर बढ़ी जांच 

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि अल-फलाह मेडिकल कॉलेज का नाम आतंकवादी गतिविधियों में सामने आया हो. इससे पहले भी इस कॉलेज से जुड़े चार डॉक्टरों के नाम आतंकी कनेक्शनों में सामने आ चुके हैं, जिससे कॉलेज की प्रतिष्ठा पर सवाल उठने लगे हैं. जांच एजेंसियों के अनुसार, कॉलेज से जुड़े कुछ लोग आतंकवादी संगठनों से संपर्क में हैं और उनकी मदद कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है.

जांच एजेंसियों के रडार पर मेडिकल कॉलेज 
अल-फलाह मेडिकल कॉलेज पहले भी एक बड़े आतंकी मामले में फंसा था, जब यहां से बीटेक पास आउट मिर्जा शादाब बेग ने देश के विभिन्न शहरों गोरखपुर, जयपुर, सूरत, और अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट करने का आरोप झेला था. शादाब का मामला सामने आने के बाद से यह कॉलेज जांच एजेंसियों के रडार पर है और उनकी निगरानी में बना हुआ है.

आतंकवादी नेटवर्क में और कितने लोग सक्रिय
लाल किले ब्लास्ट मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, और जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस आतंकवादी नेटवर्क में और कितने लोग सक्रिय हैं और वे किस तरह से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. डॉ. जुनैद यूसुफ और डॉ. नासिर राशिद से फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है, और इस दौरान कुछ और गिरफ्तारियों की संभावना को नकारा नहीं किया जा रहा है.

नेटवर्क में और भी लोग शामिल
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि कॉलेज से जुड़ी कुछ संदिग्ध गतिविधियां और आतंकवादियों के साथ संपर्क के लिंक काफी समय से चलते आ रहे थे, जिससे जांच एजेंसियों की चिंताएं और बढ़ गई हैं. आगामी दिनों में और कई गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.

इस मामले में हुई नई गिरफ्तारियों ने दिल्ली और अन्य हिस्सों में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों को लेकर एक नई चिंता को जन्म दिया है. यह साबित करता है कि कुछ संगठनों का शिकार करने के लिए वे शिक्षा संस्थानों का भी उपयोग कर रहे हैं. अब यह देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर कर पाती हैं या नहीं, और क्या इस संदिग्ध नेटवर्क में और लोग शामिल हैं.

calender
21 November 2025, 11:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag