Nikki Murder Case: दहेज पीड़िता निक्की भाटी की मौत के बाद मर्सिडीज चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, देखें Video
ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी, जो आत्मनिर्भर बनने के लिए फिर से ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती थी, को 21 अगस्त को ससुराल में दहेज के विवाद में जिंदा जला दिया गया. उसका पति विपिन और परिवारजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. वायरल वीडियो और गवाहियों से मामला उजागर हुआ. पुलिस ने पति, सास और देवर को गिरफ्तार किया है. परिवार न्याय की मांग कर रहा है.

Nikki Bhati Murder Case : ग्रेटर नोएडा की रहने वाली 28 वर्षीय निक्की भाटी का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मर्सिडीज कार चलाते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं. लेकिन यह मुस्कान अब एक दर्दनाक कहानी की प्रतीक बन चुकी है, क्योंकि इसी निक्की की 21 अगस्त को ससुराल में जलाकर हत्या कर दी गई. वीडियो में दिखने वाली वह आत्मविश्वासी महिला आज हमारे बीच नहीं रही.
ब्यूटी पार्लर खोलने की इच्छा बनी जानलेवा
दो बहनों की एक ही परिवार में शादी
आपको बता दें कि निक्की और उसकी बहन कंचन, दोनों की शादी दिसंबर 2016 में एक ही परिवार में हुई थी. निक्की की शादी विपिन से हुई थी और कंचन ने उसके भाई रोहित से विवाह किया. लेकिन इस रिश्ते की गहराई के बावजूद, निक्की को शादी के तुरंत बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने पहले ही दहेज में स्कॉर्पियो, रॉयल एनफील्ड, सोना और नकदी दी थी, लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष 36 लाख रुपये अतिरिक्त मांग रहा था.
आत्मनिर्भरता की राह जो पसंद नहीं आई
निक्की और कंचन ने एक साथ मिलकर एक ब्यूटी पार्लर शुरू किया था, जिसे वे मिलकर चलाती थीं. साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थीं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके हजारों फॉलोअर्स थे. निक्की की मर्सिडीज़ ड्राइव करते हुए जो क्लिप अब वायरल है, वह उसी इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई थी. पर यह वीडियो अब एक खुशहाल चेहरा और उसके पीछे छुपे अत्याचार का प्रतीक बन चुका है.
21 अगस्त की वह भयावह रात...
निक्की के परिवार का कहना है कि शादी के दो साल बाद से ही दहेज का दबाव फिर से बढ़ने लगा था. वह कई बार मायके वापस लौटी, लेकिन हर बार उसे यह कहकर भेज दिया गया कि मामला अब सुलझ गया है. 21 अगस्त को जो कुछ हुआ, वह इंसानियत को झकझोर देने वाला था. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति निक्की पर थिनर डाल रहा है, जबकि वह फर्श पर बैठी है. दूसरे वीडियो में उसका पति विपिन उसे बेरहमी से पीटता दिखाई देता है. तीसरे वीडियो में वह बुरी तरह जल चुकी निक्की, सीढ़ियों से गिरते हुए नजर आती है.
परिवार और बच्चों की गवाही से खुला सच
निक्की के छोटे बेटे और उसकी बहन कंचन ने जो बयान दिए, उनसे यह साफ हो गया कि हमले में विपिन और एक अन्य महिला प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे. निक्की की हालत इतनी गंभीर थी कि वह कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं थी, लेकिन जो वीडियो और गवाहियाँ सामने आईं, उन्होंने पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की उम्मीद
निक्की की हत्या के बाद आरोपी पति विपिन भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसके बाद उसकी मां दया भाटी को भी गिरफ्तार किया गया. फिर सोमवार को उसके भाई रोहित भाटी को भी हिरासत में लिया गया. परिवार की मांग है कि इन सभी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि निक्की के साथ न्याय हो सके.
निक्की की मौत, एक सिस्टम पर सवाल
निक्की की दर्दनाक मौत ने समाज और सिस्टम पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. वह एक स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और हिम्मती महिला थी, जिसने अपने दम पर करियर बनाने की कोशिश की. लेकिन पितृसत्ता, लालच और महिला विरोधी सोच ने उसकी जिंदगी छीन ली. यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र नारी की सोच की हत्या है. अब जरूरत है न्याय की, संवेदना की और एक ऐसी व्यवस्था की जो महिलाओं की हिम्मत को तोड़ने के बजाय उसे मजबूत करे.


