score Card

हरियाणा से पटना पहुंचा नीतीश कुमार का 'निश्चय रथ', बिहार विधानसभा चुनाव में दिखेगा हाईटेक अंदाज, जानें खासियत

बिहार चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अत्याधुनिक 'निश्चय रथ' पटना पहुंच गया है. यह रथ ‘सात निश्चय’ योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा. एसी, हाइड्रोलिक सिस्टम, फ्लडलाइट जैसी सुविधाओं से लैस यह रथ पूरी तरह से JDU की ब्रांडिंग करता है, जबकि सहयोगी भाजपा की गैरमौजूदगी चर्चा में है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रचार की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार के लिए उनका विशेष प्रचार वाहन ‘निश्चय रथ’ हरियाणा से पटना पहुंच गया है. यह हाईटेक प्रचार रथ आधुनिक सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसे पूरी तरह मुख्यमंत्री के प्रचार अभियान के लिए तैयार किया गया है.

राजनीतिक संदेश का मेल

‘निश्चय रथ’ को एक वैनिटी वैन की तरह डिजाइन किया गया है, जो न केवल आरामदायक है, बल्कि प्रचार के लिए पूरी तरह अनुकूल भी है. इस रथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीरें लगी हैं और इसके माध्यम से उनकी सरकार की ‘सात निश्चय’ योजना को जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. रथ पर लिखा स्लोगन “बहन-बेटियों के सपने साकार, धन्यवाद नीतीश कुमार” महिलाओं के सशक्तिकरण को भी प्रमुखता देता है.

इस प्रचार रथ पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) का चुनाव चिन्ह प्रमुखता से दिखता है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP), जो एनडीए की सहयोगी है, का कोई प्रतीक या नाम इस रथ पर नहीं दिखता.

रथ की तकनीकी खूबियां

‘निश्चय रथ’ को बेहद आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है. इसमें लंबी यात्राओं के लिए एडजस्टेबल और कंफर्टेबल सीटें हैं. गर्मी और सर्दी दोनों को ध्यान में रखते हुए इसमें एसी और हीटर की भी सुविधा मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति बस की छत पर आराम से जा सकता है.

रथ की छत पर रेलिंग के साथ फ्लडलाइट्स भी लगाई गई हैं, ताकि रात में भी प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें. साथ ही प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे मुख्यमंत्री को विश्राम और मीटिंग की पूरी सुविधा मिल सके.

प्रचार के माध्यम से ‘सात निश्चय’ की ब्रांडिंग

इस रथ के जरिए नीतीश कुमार ‘सात निश्चय’ योजनाओं की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इनमें शामिल हैं, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर बिजली, गली-नाली पक्कीकरण, युवाओं को आर्थिक सहायता, महिलाओं का सशक्तिकरण और शहरी विकास. चुनाव प्रचार के दौरान यह रथ बिहार की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और जनता को JDU सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा.

VIP प्रमुख मुकेश सहनी के रथ की भी हो चुकी है चर्चा

इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी ने भी 2023 में अपने विशेष प्रचार रथ से निषाद आरक्षण यात्रा की थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके रथ की कीमत 3-4 करोड़ रुपये बताई गई थी और वह एक भव्य राजशाही लुक में तैयार किया गया था, जिसमें सोने की पॉलिश, महंगी लाइटिंग और आलीशान इंटीरियर्स शामिल थे.

calender
28 July 2025, 06:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag