score Card

नोएडा: सविदाकर्मी को नौकरी से निकालने पर नर्स स्टाफ का हॉस्पिटल में हगामा

आज सेक्टर 30 जिला हॉस्पिटल के पास चाइल्ड पीजीआई में उस वक्त हंगामा मच गया जब हॉस्पिटल ने सविदाकर्मी को नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद नर्स स्टाफ ने चाइल्ड पीजीआई में काम करने से इंकार करके हंगामा करना शुरू कर दिया।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

रिपोर्ट- विजय कुमार (नोएडा)

नोएडा: आज सेक्टर 30 जिला हॉस्पिटल के पास चाइल्ड पीजीआई में उस वक्त हंगामा मच गया जब हॉस्पिटल ने सविदाकर्मी को नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद नर्स स्टाफ ने चाइल्ड पीजीआई में काम करने से इंकार करके हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जाता है जिस सविदाकर्मी ने को निकाला गया है जानकारी से पता चला है कि, उसने कोरोना काल में कड़ी मेहनत और लगन से काम किया था।

निष्कासित सविदाकर्मी का नाम सुरेंद्र ढाका बताया जा रहा है जिसके समर्थन में आज पूरा नर्स स्टाफ इकट्ठा हुआ और जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि, सनिदाकर्मी छूट्टी पर थी लेकिन जब वह छूट्टी से लौटी तो उसको हॉस्पिटल की तरफ से निष्कासित का लेटर मिला।

जिससे वह हैरान रह गई जब इस बात की जानकारी उसने बाकी नर्सों के साथ साझा की तो सब उसके सपोर्ट में उतर आई। नर्स स्टाफ ने काम करने को मना कर दिया जिससे मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

calender
23 September 2022, 08:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag