score Card

फेरे तो ले लिए... लेकिन अब बहन बनकर रहूंगी! विदाई के बाद गाड़ी में दुल्हन का खुलासा, दूल्हा रह गया दंग

सागर जिले में शादी के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन ने दूल्हे से कुछ ऐसा कह दिया जिससे सभी सन्न रह गए. परिवारों की बातचीत के बाद जो फैसला हुआ, उसने कहानी को चौंकाने वाला मोड़ दे दिया.

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने ना केवल दूल्हे बल्कि दोनों परिवारों को भी हिलाकर रख दिया. शादी की रस्में पूरी होने के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन ने अपने दूल्हे से कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सब सन्न रह गए. उसने कहा कि उसने ये शादी अपने मन से नहीं, बल्कि पारिवारिक दबाव में की है और अगर वो उसे घर ले गया, तो वो उसकी पत्नी नहीं, बल्कि बहन बनकर रहेगी.

ये मामला सागर जिले के बड़ा बाजार निवासी युवक और ललितपुर की युवती से जुड़ा है. दोनों की शादी सागर में भोपाल रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में धूमधाम से हुई थी. लेकिन विदाई के कुछ ही मिनट बाद जो हुआ, वो बेहद हैरान कर देने वाला है.

'मैं पत्नी नहीं बनूंगी'- पत्नी 

शादी के बाद जब दूल्हा अपनी नवविवाहिता पत्नी को लेकर कार में सवार हुआ और कुछ किलोमीटर ही चला था, तभी दुल्हन ने कहा कि मैं ये शादी नहीं चाहती थी. सिर्फ अपने परिवार के दबाव में माला पहनकर और सात फेरे लेकर बैठ गई. अगर आप मुझे घर ले गए, तो मैं आपकी पत्नी नहीं बनूंगी, बल्कि आपकी बहन की तरह रहूंगी. ये सुनते ही दूल्हे ने बिना देर किए कार वापस मोड़ी और दुल्हन को लेकर सीधे मैरिज गार्डन पहुंच गया, जहां दोनों परिवार अभी मौजूद थे.

शादी को खत्म करने पर बनी सहमति

मैरिज गार्डन पहुंचकर दूल्हे ने दुल्हन के परिवार को पूरी सच्चाई बताई. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच लंबी बातचीत हुई और फिर आपसी सहमति से ये फैसला लिया गया कि इस विवाह को यहीं पर समाप्त कर दिया जाए. कोई कानूनी या सामाजिक विवाद ना हो, इसके लिए दोनों पक्षों ने लिखित बयान दिए और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.

दुल्हन ने मेहंदी भी नहीं लगाई

सूत्रों के अनुसार, दुल्हन पहले से ही किसी और युवक से प्रेम करती थी लेकिन उसका परिवार उस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा था. शादी के दिन भी उसने हाथों में मेहंदी नहीं लगाई थी और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. परिवार के दबाव और रिश्तेदारों के समझाने के बाद ही वो शादी की रस्में निभाने के लिए तैयार हुई.

दूल्हे को पहले ही मिला था संकेत

दूल्हे के दोस्तों ने पहले ही उसे चेताया था कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन सामाजिक शर्मिंदगी और रिश्तेदारों के सामने बात बिगड़ने के डर से उसने शादी के लिए हां कर दी. हालांकि कार में दुल्हन की बातों ने उसे स्पष्ट कर दिया कि ये रिश्ता टिकेगा नहीं और उसने सही समय पर कदम उठाया.

तोहफे लौटाए, लेकिन पैसे लेने से किया इनकार

बात खत्म होने के बाद दुल्हन के परिवार ने माफी मांगी और शादी में दिए गए सारे तोहफे और खर्चों को वापस लौटाने की पेशकश की. लेकिन दूल्हे के परिवार ने साफ मना करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ ये सुनिश्चित करना है कि भविष्य में कोई कानूनी उलझन ना हो. आखिर में विवाह को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कर दिया गया.

calender
18 May 2025, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag