score Card

मेरठ में महिला के साथ अश्लील हरकत, बच्ची के सामने Kiss करके भागा शोहदा...आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक स्कूटी सवार युवक ने बुर्का पहने महिला के साथ खुलेआम अश्लील हरकत की. महिला अपने बच्चों के साथ गली से गुजर रही थी, तभी युवक ने जबरन किस कर भाग गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी और सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है. घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस भले ही महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करें, लेकिन ज़मीनी हकीकत बार-बार उन दावों को झुठला देती है. हाल ही में मेरठ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक बुर्का पहने महिला के साथ स्कूटी सवार युवक ने खुलेआम अश्लील हरकत की. यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

घटना की पूरी जानकारी

यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर इलाके की बताई जा रही है. वायरल वीडियो के मुताबिक, 20 मई की दोपहर एक महिला अपने छोटे बेटे और बेटी के साथ गली से गुजर रही थी. तभी एक स्कूटी सवार युवक तेजी से सामने आया और बिना किसी डर के महिला को जबरन किस कर भाग गया. महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया.

सीसीटीवी में कैद शर्मनाक हरकत

घटना के दौरान महिला ने बुर्का पहन रखा था और वह बच्चों के साथ थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्कूटी सवार युवक ने सोची-समझी हरकत की. जब महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ क्या हुआ है, तो उसने गुस्से में स्कूटी सवार को गालियां दीं, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने मोड़ पर महिला को निशाना बनाया और अश्लील हरकत कर भाग गया. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है.

आरोपी की तलाश जारी

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और महिला से पूछताछ की. लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. उसकी पहचान करने के लिए क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की मदद से भी आरोपी की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शोहदों पर लगाम लगाने में नाकाम दिखती पुलिस

यह घटना एक बार फिर इस बात को रेखांकित करती है कि प्रदेश में महिलाएं आज भी सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं. चाहे दिन हो या रात, सार्वजनिक स्थान हों या गलियां, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें आम होती जा रही हैं. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने यूपी सरकार की महिला सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी शर्मनाक हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.

calender
26 May 2025, 06:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag