score Card

राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा का पेपर लीक, सरकार ने रद्द की परीक्षा

राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। लेकिन अधिकारियों को जानकारी मिली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया हैं। इस पर एक्शन लेते हुए सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा को निरस्त कर दिया।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

राजस्थान में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि परीक्षा से पहले ही एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। दरअसल, आज सेकंड ग्रेड टीचर अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो चुका था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दी।

जानकारी के मुताबिक, आज यानी 24 दिसंबर को राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। लेकिन अधिकारियों को जानकारी मिली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया हैं। इस पर एक्शन लेते हुए सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा को निरस्त कर दिया। बताया जा रहा कि यह पेपर उदयपुर के बेकरिया में लीक हुआ है।

आपको बता दें कि सूबे के साथ साथ दूर-दराज से भी बड़ी तादाद में अभ्यर्थी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे। लेकिन परीक्षा रद्द किए जाने की वजह से इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी परेशान हैं।

सीएम गहलोत ने कही ये बात

राजस्थान में हुए पेपर लीक लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि" आज 9-11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।"

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

उदयपुर पुलिस ने परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से भी ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।

calender
24 December 2022, 12:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag