पप्पू, टप्पू और अप्पू... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में इंडिया ब्लॉक पर जमकर किए वार
दरभंगा में रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए पप्पू, टप्पू और अप्पू कहकर तंज कसा. उन्होंने कांग्रेस-राजद पर गरीबों को वंचित रखने, कश्मीर विवाद और राम विरोधी नीतियों का आरोप लगाया तथा कहा कि एनडीए ही विकास और सुरक्षा की गारंटी है.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में हुई एक जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन (INDIA Bloc) पर तीखा हमला बोला. सोमवार को आयोजित इस रैली में उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज के इंडिया गठबंधन में तीन नए बंदर हैं,पप्पू, टप्पू और अप्पू.
योगी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पप्पू सच नहीं बोल सकता, टप्पू सही नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल एनडीए सरकार की उपलब्धियों को न तो देखना चाहते हैं, न सुनना और न स्वीकार करना, इसलिए वे झूठ फैलाने में लगे हैं.
आरजेडी-कांग्रेस पर हमला
मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस और आरजेडी पर गरीब विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन दलों के शासनकाल में बिहार में विकास ठप हो गया था और गरीबों को बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा गया.
#WATCH | Darbhanga, Bihar | UP CM Yogi Adityanath says, "You must have heard of Gandhi's three monkeys... Today, the INDI alliance has three monkeys of their own: Pappu, Tappu, and Appu. Pappu can't tell the truth... Tappu can't see what's right. Appu can't hear the truth...… pic.twitter.com/PyS8Nyqgad
— ANI (@ANI) November 3, 2025
सीएम योगी ने कहा कि जब राजद ने कांग्रेस के समर्थन से बिहार चलाया, तब गरीबों को न तो राशन मिलता था, न इलाज की सुविधा. 2005 से पहले अगर कोई गरीब बीमार पड़ जाता था, तो इलाज के अभाव में उसकी मौत तय थी. आज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने हर गरीब को राशन, घर, शौचालय और इलाज की सुविधा दी है.
मोदी ने आतंकवाद मिटाया
कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गलत नीतियों से कश्मीर को विवादित बनाया. लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कश्मीर आतंकवाद से मुक्त हो चुका है.
योगी ने एक अभिनेता का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने पढ़ा कि एक अभिनेता 27 साल बाद कश्मीर जा पाया. यह कांग्रेस का पाप था कि हिंदुओं को वहां से पलायन करना पड़ा. अब हालात बदल गए हैं, अब बिहार और मिथिला के लोग भी कश्मीर में शांति से रह सकते हैं.
विपक्ष राम-विरोधी
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों को राम-विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम और माता जानकी के अस्तित्व पर सवाल उठाकर हिंदू आस्था का अपमान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकार दिया था. राजद ने राम रथ यात्रा रोकने की कोशिश की और समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं. इन पार्टियों ने पवित्र नगरी अयोध्या को खून से लाल किया.
आरजेडी के शासन में 70 से अधिक नरसंहार हुए
योगी ने बिहार में आरजेडी शासनकाल को अराजकता का दौर बताया. उन्होंने कहा कि उस वक्त 70 से ज्यादा नरसंहार हुए, बेटियां असुरक्षित थीं, व्यापारी भय में जी रहे थे. कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और उसके सहयोगी जाति के नाम पर समाज को बांटते हैं और घुसपैठियों को संरक्षण देकर बिहार की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.
योगी ने जनता से अपील की कि बिहार को फिर से अंधकार में लौटने से बचाने के लिए एनडीए को मजबूत करें, क्योंकि एनडीए ही विकास, सुरक्षा और आस्था की गारंटी है.


