score Card

'मार दो मुझे, लेकिन मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा! लॉरेंस बिश्नोई के धमकी पर बोले पप्पू यादव

बिहार के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली जान से मारने की धमकी पर कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि डरने वाले नहीं हैं और अपना काम करते रहेंगे. पप्पू ने सुरक्षा की मांग की है लेकिन यह भी बताया कि उन्हें किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा का भरोसा दिलाया और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाने की बात कही. जानें, पप्पू यादव ने इस मामले में क्या कहा और उनकी असली मंशा क्या है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई द्वारा मिली जान से मारने की धमकी पर खुलकर अपनी बात रखी. पप्पू यादव ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और किसी भी प्रकार की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. उनका कहना है कि देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी है कि आम आदमी की सुरक्षा की जाए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'देश में कोई भी पीएम, सीएम या आम आदमी कानून से ऊपर नहीं है.'

धमकियों के बीच अपनी जिम्मेदारी का किया आश्वासन

उनका बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने जिनका नाम लिया है, उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, 'बाबा सिद्दीकी को मारा, सलमान को मारो, अबराहम को मारो. जिसको मारना है मारो, लेकिन मैं अपना दायित्व करूंगा.' पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.

जीवित रहते अपनी आवाज उठाने का किया वादा

यादव ने आगे कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक वह किसी भी जाति-धर्म के लोगों के अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे. 'अगर मेरे मरने से देश मर जाएगा तो मार दो आकर, लेकिन मैं सच बोलता रहूंगा.' उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए हैं और यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

सत्ता और सुरक्षा का मुद्दा

सुरक्षा को लेकर पप्पू यादव ने कहा, 'मैंने सुरक्षा की मांग 10 दिन पहले की थी लेकिन सत्ता और मानक के हिसाब से सुरक्षा मिलती है.' उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उनके इर्द-गिर्द के लोग माफियाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी

यादव ने यह भी कहा कि उन्हें बच्चों से भी धमकियां मिलती हैं, लेकिन वे किसी के निजी जीवन में दखल नहीं देना चाहते. उनका मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना है.

हेमंत सोरेन को दी शुभकामनाएं

आखिर में, पप्पू यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनने की शुभकामनाएं दीं और कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की जरूरत है. पप्पू यादव का यह बयान यह दर्शाता है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे चाहे उन्हें कितनी भी चुनौतियों का सामना क्यों न करना पड़े.

इस तरह, पप्पू यादव ने एक बार फिर साबित किया है कि वह न केवल अपने लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी आवाज उठाते रहेंगे.

calender
30 October 2024, 01:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag