प्रधानमंत्री मोदी बोले 'लव यू', मैंने भी कहा 'लव यू टू'...पप्पू यादव ने बताया PM मोदी से हुई थी क्या हुई थी बात
Pappu Yadav News : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में होड़ लगी है. इस चुनाव में दो बड़ी पार्टियों का सीधा मुकाबला है, जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी बिहार के कुल 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी काफी चर्चा में रहे हैं. कुछ समय पहले पीएम मोदी के साथ बात करते हुए इनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, वहीं आजतक के मंच पर जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी के साथ क्या बातचीत हुई तो उन्होंने कहा,'' पीएम मोदी ने मुझे आई लव यू कहा, फिर मैंने भी उन्हें आई लव यू टू कह दिया. ''

Pappu Yadav News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और इस बीच एक बार फिर से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंच पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने उनसे ‘आई लव यू’ कहा, जिस पर उन्होंने जवाब में ‘आई लव यू टू’ कह दिया. यह बयान मजाकिया अंदाज में दिया गया था, लेकिन इसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. मंच पर मौजूद लोगों ने इस पर जमकर ठहाके लगाए, लेकिन पप्पू यादव का यह अंदाज चुनावी रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है.
पीएम मोदी से मंच साझा करने का संदेश
घुसपैठियों और वोटिंग सिस्टम पर सवाल
चुनावी चर्चा के दौरान पप्पू यादव ने एक बड़ा सवाल उठाया कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुसपैठियों को देश से निकालने के लिए क्या ठोस कदम उठाए? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या नेहरू, इंदिरा या राजीव गांधी ने मोदी को ऐसा करने से रोका था? उन्होंने यह भी दावा किया कि आज भी लाखों की संख्या में दोहरे नाम से वोट डाले जाते हैं. हरियाणा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का नाम सात जगह वोटर लिस्ट में था और सातों जगह वोट भी डाला गया.
जनसुराज और महागठबंधन के बीच टक्कर
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे और 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. एक ओर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है, वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. ऐसे में पप्पू यादव जैसे प्रभावशाली और क्षेत्रीय नेताओं की भूमिका चुनाव के परिणामों में अहम हो सकती है.
पप्पू यादव की भूमिका और संभावनाएं
राजनीति में अपनी स्पष्टवादी और तुनकमिजाज छवि के लिए पहचाने जाने वाले पप्पू यादव भले ही निर्दलीय हों, लेकिन उनकी जमीनी पकड़ को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. पीएम मोदी से उनका ‘आई लव यू’ वाला संवाद जहां एक हल्का-फुल्का पल था, वहीं इसका संदेश भी था वे खुद को दिल्ली और बिहार दोनों में समीकरणों का हिस्सा बना रहे हैं. इस चुनाव में पप्पू यादव की सक्रियता किस हद तक असर डालेगी, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल उन्होंने एक बार फिर से खुद को खबरों के केंद्र में ला दिया है.


