score Card

दिल्ली सीएम पद की रेस से बाहर हुए प्रवेश वर्मा? तीन नए नाम सामने

Delhi New CM Race: दिल्ली में सीएम के नाम का ऐलान 19 फरवरी को होने जा रहा है. सीएम की रेस में पहले शामिल प्रवेश वर्मा का नाम अब बाहर होने की आशंका है. मनजिंदर सिंह सिरसा और रेखा गुप्ता का नाम आगे है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Delhi CM Name: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ता हो चुका है और अब सबकी नजर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के ऐलान पर है. कहा जा रहा है कि 19 फरवरी को नया मुख्यमंत्री शपथ ले सकता है और साथ ही नई सरकार का गठन भी होगा. इस बीच खबरें आ रही हैं कि प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री के लिए नहीं लिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, अब मुख्यमंत्री पद की रेस में तीन नए नाम शामिल हैं - मनजिंदर सिंह सिरसा, जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता.

बीजेपी के अंदर चर्चा चल रही है कि इन तीनों में से कोई एक दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बन सकता है. इसके बाद एक या दो दिन में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, फिर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम का नाम घोषित किया जाएगा.

बीजेपी में सीएम चेहरे पर फैसला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सबकी नजर आगामी विधानसभा चुनावों पर भी है, जैसे 2025 में बिहार, और 2027 में उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव होने हैं. इन चुनावों के समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सीएम के नाम पर विचार किया जा रहा है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम क्यों?

मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम सीएम के लिए प्रमुख है, खासकर पंजाब और हरियाणा में बीजेपी की सफलता को देखते हुए. वह हरियाणा से हैं और पार्टी को वहां भी फायदा हो सकता है.

जीतेंद्र महाजन का नाम क्यों?

जीतेंद्र महाजन का नाम इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि वह एक जुझारू नेता हैं और सदन में अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. 

रेखा गुप्ता का नाम क्यों?

यदि बीजेपी दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री चुनना चाहती है, तो रेखा गुप्ता का नाम चर्चा में है. वह शालीमार बाग से बीजेपी विधायक हैं और एक मजबूत नेता मानी जाती हैं. रेखा गुप्ता ने कहा कि जो भी नया मुख्यमंत्री बनेगा, हम सब मिलकर काम करेंगे और पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को और आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में बहुत अच्छे और अनुभवी नेता हैं, और जो भी फैसला होगा, वह सही होगा.

calender
15 February 2025, 11:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag