मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं...वैलेंटाइन पर जैकलीन को सुकेश ने गिफ्ट किया प्राइवेट जेट, लेटर में लिखी दिल की बात
ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने इस वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए करोड़ों की कीमत वाला प्राइवेट जेट गिफ्ट किया. इसके साथ ही, सुकेश ने जैकलीन के लिए एक इमोशनल लव लेटर भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इज़हार किया और दावा किया कि वे जल्द ही साथ होंगे.

ठगी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे मौजूद सुकेश चंद्रशेखर ने इस वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए एक खास सरप्राइज़ प्लान किया. उसने न सिर्फ जैकलीन के लिए एक इमोशनल लव लेटर लिखा बल्कि उन्हें गिफ्ट के तौर पर करोड़ों की कीमत वाला एक प्राइवेट जेट भी दिया. सुकेश फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और वहीं से उसने जैकलीन के लिए यह खास तोहफा भेजा.
सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन को अपना "सबसे खास वैलेंटाइन" बताते हुए लिखा कि वे अपनी जिंदगी के बाकी वैलेंटाइन डे साथ बिताने से बस कुछ कदम दूर हैं. उन्होंने अपने प्यार का इज़हार करते हुए जैकलीन को दुनिया की "सबसे बेस्ट वैलेंटाइन" कहा और दावा किया कि उनके रिश्ते की शुरुआत भी वैलेंटाइन डे के दिन ही हुई थी.
प्राइवेट जेट पर लिखवाए जैकलीन के इनिशियल
अपने लेटर में सुकेश ने खुलासा किया कि उन्होंने जैकलीन के लिए गल्फस्ट्रीम जेट गिफ्ट किया है, जिस पर उनके नाम के इनिशियल "JF" लिखे गए हैं. सुकेश का दावा है कि इस जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर जैकलीन के जन्म के महीने और साल पर आधारित है. उन्होंने लिखा, "बेबी, तुम हमेशा अपने काम के सिलसिले में दुनियाभर में ट्रैवेल करती हो, अब इस जेट के साथ तुम्हारी उड़ानें और भी आसान हो जाएंगी."
जैकलीन के साथ रिश्ते को लेकर सुकेश का दावा
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर 2015 से ठगी के एक बड़े मामले में जेल में बंद है. जांच के दौरान उसका नाम जैकलीन फर्नांडिस से जोड़ा गया था और दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. सुकेश लगातार यह दावा करता रहा है कि वे जैकलीन को डेट कर रहे थे.
हालांकि, जैकलीन ने सुकेश के इन दावों को झूठा बताते हुए कहा था कि वह उनके झांसे में आ गई थीं और उन्होंने उन्हें धोखा दिया. एक्ट्रेस ने सुकेश पर डराने-धमकाने के भी आरोप लगाए थे. इस पूरे विवाद के बावजूद सुकेश का जैकलीन के लिए इस तरह का गिफ्ट भेजना एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है.


