score Card

Chhaava Box Office Collection: 'छावा' की शानदार ओपनिंग, पहले दिन विकी कौशल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

Chhaava Box Office Collection Day 1: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' थिएटर में लग चुकी है. रिलीज के पहले दिन 'छावा' ने बड़ा धमाका कर दिया है. 'छावा' साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. चलिए जानते हैं 'छावा' ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Chhaava Box Office Collection Day 1: 14 फरवरी को विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो रही थी, और मेकर्स और स्टार्स को इससे बहुत उम्मीदें थीं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है. पहले दिन के आंकड़े आ गए हैं, जो काफी शानदार हैं. 

विकी कौशल को एक बेहतरीन अभिनेता माना जाता है, लेकिन उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाई नहीं की थी. ऐसे में जब ‘छावा’ के बारे में सुना गया तो उम्मीदें थीं कि इस बार विकी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकते हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी अच्छा कारोबार किया था, और सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये कमाए हैं.

'छावा' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

‘छावा’ साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. पहले दिन के इस शानदार कलेक्शन से ये उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.  एडवांस बुकिंग के हिसाब से पहले दिन 23 से 25 करोड़ तक की कमाई का अनुमान था, लेकिन ‘छावा’ ने 31 करोड़ रुपये कमाकर सबको हैरान कर दिया है. इस आंकड़े के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म साल की बड़ी हिट साबित हो सकती है.

पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन!

‘छावा’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के रूप में नजर आ रही हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में दिख रहे हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.

calender
15 February 2025, 11:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag