पंजाब के CM भगवंत मान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी मौजूदगी में होने वाली कैबिनेट बैठक व सुल्तानपुर लोधी का दौरा रद्द कर दिया गया

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पिछले दो दिनों से वे अस्वस्थ थे और घर पर आराम के साथ दवाएं ले रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार ना होने पर डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया.
डॉक्टरों की रिपोर्ट
फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सीएम भगवंत मान को वायरल फीवर और पाचन संबंधी दिक्कतें थीं. इसके अलावा, उनके ब्लड प्रेशर में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था. इस स्थिति में उनकी करीबी निगरानी जरूरी समझी गई और तुरंत उन्हें एडमिट किया गया.
टली कैबिनेट बैठक, दौरा भी रद्द
मुख्यमंत्री शुक्रवार को चंडीगढ़ में होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे, लेकिन सेहत बिगड़ने के कारण बैठक को टालना पड़ा.
वहीं, सीएम भगवंत मान का अरविंद केजरीवाल के साथ सुल्तानपुर लोधी का दौरा भी तय था. ये इलाका हाल ही में बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. मगर स्वास्थ्य खराब होने की वजह से सीएम भगवंत मान को ये कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उनके सरकारी आवास पर जाकर उनका हालचाल लिया था और उनकी सेहत पर चिंता जताई थी.
पंजाब में बाढ़ का संकट
बता दें कि पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं. अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि लगभग 1.71 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि बुरी तरह प्रभावित हुई है. फसलों के नुकसान के साथ-साथ हजारों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
राहत कार्य की निगरानी
सीएम भगवंत मान के अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी राहत और बचाव कार्य रुके नहीं हैं. प्रशासन और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखें. एनडीआरएफ और सेना की टीमें भी राज्य में सक्रिय हैं और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं.


