score Card

नशा माफिया पर भड़के CM मान, मजीठिया पर कार्रवाई के बाद दिया बड़ा बयान

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ और भी सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है.जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका राजनीतिक रसूख कितना भी बड़ा क्यों न हो.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद नशा तस्करों के खिलाफ अपनी सरकार की सख्त नीति को दोहराते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग किसी भी दबाव या सिफारिश से नहीं रुकेगी और चाहे आरोपी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि बीते कुछ महीनों से राज्य भर में नशों के खिलाफ युद्ध अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतें भी नशा और नशा तस्करों के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर रही हैं, जिससे साफ है कि अब आम लोग भी इस लड़ाई में सरकार के साथ खड़े हैं.

नशा तस्करों पर सीएम मान की सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "नशे के मामलों में मैं किसी पर तरस नहीं खाऊंगा, किसी पर रहम नहीं करूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए. मैं पंजाबियों के प्रति जवाबदेह हूं और उनका कर्जदार हूं जिन्होंने मुझे इस पद पर बैठाया है." उन्होंने दो टूक कहा कि राजनीतिक रसूख रखने वाले लोग भी यदि नशा कारोबार में शामिल हैं तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा.

"बड़ी मछलियों को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए": सीएम मान

सीएम मान ने स्पष्ट किया कि सरकार पूरी तैयारी और पुख्ता सबूतों के आधार पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ नेता पहले यह आरोप लगाते थे कि सरकार सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ती है, अब वही लोग कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं, जो यह साबित करता है कि वे खुद भी इस अवैध धंधे में लिप्त रहे हैं. "अब वे पंजाबियों को क्या जवाब देंगे?" सीएम मान ने सवाल उठाते हुए कहा, "शायद ये लोग मुझे भी नुकसान पहुंचाना चाहते हों, लेकिन मुझे इसका कोई डर नहीं है."

आलीशान कोठियों पर चला बुलडोजर

मुख्यमंत्री ने बताया कि नशा तस्करों ने जिन लोगों की ज़िंदगियां तबाह कर आलीशान कोठियां खड़ी की थीं, अब उन पर बुलडोज़र चलाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि छोटे नशा तस्करों को जेल भेजा जा चुका है और अब जल्द ही बड़ी मछलियों की बारी है.

पुलिस विभाग में भी साफ-सफाई

सीएम मान ने खुलासा किया कि कुछ पुलिसकर्मी नशा तस्करों से मिले हुए थे और छापेमारी से पहले ही जानकारी लीक कर देते थे. ऐसे अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्यभर में अभियान पूरी ताकत के साथ चल रहा है और इसका असर अब नजर आने लगा है.

मुख्यमंत्री ने अंत में कहा, "हम इस लड़ाई में पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं और किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे." उन्होंने यह भी बताया कि सरकार को लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि अब नशा कारोबार में काफी गिरावट आई है और नशा बेचना अब पहले जैसा आसान नहीं रह गया है.

calender
26 June 2025, 12:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag