SP परिवार से रिश्ता, BJP सरकार में ओहदा... शादी से पहले रिंकू सिंह को मिला गिफ्ट, CM योगी ने दी सरकारी नौकरी
क्रिकेट के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से लाखों दिल जीतने वाले रिंकू सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्हें शादी से पहले सीएम योगी की ओर से गिफ्ट मिल गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रिंकू को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त करने का फैसला लिया है. ये नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं की सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत की जा रही है.

क्रिकेट के सितारे रिंकू सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, मगर इस बार वजह मैदान पर उनका बल्ला नहीं, बल्कि लखनऊ से आया योगी सरकार का आदेश है. टीम इंडिया के इस फ्लिनिशर को ‘‘अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022’’ के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया जा रहा है. खास बात यह है कि रिंकू जल्द ही समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से विवाह करने वाले हैं, ऐसे में उनके करियर की यह नई उड़ान यूपी की राजनीति को भी नया कोण दे रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्ताक्षर वाले प्रस्ताव के बाद शिक्षा विभाग ने तैनाती की प्रक्रिया तेज कर दी है. आदेश जारी होते ही अलीगढ़ के इस होनहार बल्लेबाज़ के लिए “सरकारी” और “घरेलू”दोनों मोर्चों पर नई शुरुआत तय मानी जा रही है.
सरकारी नौकरी का एलान
योगी सरकार ने स्पष्ट किया कि रिंकू की नियुक्ति राज्य नीति के तहत “खेल प्रतिभाओं का सम्मान” है. बीएसए के रूप में रिंकू प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था सुधारने, विद्यालय निरीक्षण और नवाचारी खेल-गतिविधियों को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी संभालेंगे.
सपा परिवार से रिश्ता, BJP सरकार में ओहदा
रिंकू ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के मछलीशहर (जौनपुर) की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की है. प्रिया पूर्व मंत्री तूफानी सरोज की बेटी हैं. यानी खिलाड़ी अब राजनीति के दोनों धुरों—सपा और BJP—की सुर्खियों में समान रूप से छाए हुए हैं.
विपक्ष ने उठाया सवाल
विपक्षी नेताओं का तर्क है कि “एक सपा सांसद के होने-वाले दामाद को इतना अहम पद देना योगी सरकार की राजनीतिक रणनीति हो सकती है.” वहीं शासन-पक्ष का जवाब सीधा है—“हमने पहले भी मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों को सरकारी सेवा दी है, यह परंपरा जारी रहेगी.”
मेहनत, मजबूरी और सफलता-रिंकू की कहानी
बैकग्राउंड: गैस सिलेंडर ढोने वाले पिता के साथ बचपन में मेहनत.
ब्रेक-थ्रू: IPL 2023 में पांच छक्कों वाली ऐतिहासिक पारी से स्टारडम.
इनाम: KKR ने 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ में रिटेन किया.
रिंकू ने संघर्ष से सफलता तक की अपनी यात्रा से करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है.
विवाह और शेड्यूल बदलाव
प्रिया-रिंकू की शादी नवंबर 2025 में वाराणसी में तय थी, मगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के कारण तारीख आगे बढ़ाई जाएगी. नई तिथि जल्द घोषित होगी. इस बीच रिंकू की सरकारी तैनाती सितंबर तक पूरी होने की संभावना है.
आगे क्या?
बीएसए पद संभालने के बाद रिंकू को क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के साथ-साथ प्रशासनिक प्रशिक्षण को भी साधना होगा. विशेषज्ञ मानते हैं कि “खेल-मैदान का अनुशासन” यदि दफ्तर में भी उतरा, तो बेसिक शिक्षा में कई इनोवेटिव पहल देखने को मिल सकती हैं.


