score Card

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, सीएम फ्लाइंग स्क्वाड करेगा ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता की निगरानी

पंजाब सरकार ने राज्य के ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक विशेष सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया है. इसका उद्देश्य निर्माण व मरम्मत कार्यों की निगरानी करना होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है. सरकार ने गांवों को जोड़ने वाली लिंक सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया है. 

क्या है सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का उद्देश्य?

इस स्क्वाड का उद्देश्य निर्माण और मरम्मत कार्यों की निगरानी करना, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि जनता के टैक्स का हर रुपया सही दिशा में खर्च हो. इस विशेष टीम में पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग (PWD) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. दोनों विभागों के अधीक्षण इंजीनियरों के नेतृत्व में यह स्क्वाड मालवा, माझा और दोआबा सहित पूरे राज्य में सक्रिय रहेगा. 

टीम सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेगी, मरम्मत कार्य का मूल्यांकन करेगी और किसी भी तरह की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. सरकार का कहना है कि यह कदम जीरो टॉलरेंस टू करप्शन की नीति का हिस्सा है.

पंजाब में मरम्मत और उन्नयन का काम जारी 

पंजाब में फिलहाल 19,491 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण लिंक सड़कों की मरम्मत और उन्नयन का काम जारी है, जिसकी अनुमानित लागत 4,150 करोड़ रुपये से अधिक है. इस परियोजना में 7,373 सड़कों को शामिल किया गया है और पहली बार राज्य में ठेकेदारों को अगले पांच वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है. यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि निर्माण कार्य सिर्फ कागज़ों तक सीमित न रहे बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ भी हो.

राज्य में ग्रामीण लिंक सड़कों का कुल नेटवर्क 64,878 किलोमीटर है, जिसमें मंडी बोर्ड 33,492 किमी और लोक निर्माण विभाग 31,386 किमी का प्रबंधन करता है. सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की नियुक्ति से अब हर परियोजना पर थर्ड-पार्टी ऑडिट और पारदर्शिता लागू होगी. सड़क की गुणवत्ता में खामी पाए जाने पर ठेकेदारों पर जुर्माना, धनवसूली और ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई की जाएगी.

भ्रष्टाचार पर क्या बोले मुख्यमंत्री भगवंत मान?

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों के बिना खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास संभव नहीं है. उन्होंने साफ किया कि उनकी सरकार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी.

यह पहल न केवल परिवहन को सुगम बनाएगी, बल्कि किसानों को अपनी फसलें मंडियों तक तेज़ी से पहुंचाने में मदद करेगी. बेहतर सड़कें गांवों को शहरों से जोड़ेंगी, जिससे व्यापार, रोजगार और आर्थिक विकास को बल मिलेगा.

पंजाब सरकार की यह योजना नवा पंजाब के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देती है. एक ऐसा राज्य जहां ईमानदारी, जवाबदेही और विकास साथ-साथ चलते हैं. सीएम फ्लाइंग स्क्वाड का गठन पंजाब को भ्रष्टाचार-मुक्त और सशक्त ग्रामीण राज्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा.

calender
26 October 2025, 06:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag