score Card

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, अब हर स्कूल की छुट्टी पर अलर्ट रहेगी ट्रैफिक पुलिस

पंजाब सरकार ने स्कूली समय में लगने वाले ट्रैफिक जाम को गंभीरता से लेते हुए बड़ा कदम उठाया है. अब स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर कर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी. शहर को आठ जोनों में बांटकर इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं, जो खुद मौके पर मौजूद रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे. साथ ही, अभिभावकों और वाहन चालकों को भी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पंजाब के स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से अब बच्चों, अभिभावकों और आम लोगों को राहत मिलने जा रही है. प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं. नए आदेश के तहत अब स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय ट्रैफिक पुलिस और PCR (पुलिस कंट्रोल रूम) के जवानों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि ट्रैफिक को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके.

शहर को आठ जोनों में बांटकर प्रत्येक जोन के लिए एक-एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों के बाहर खुद उपस्थित रहें और यह सुनिश्चित करें कि छुट्टी के समय किसी प्रकार का जाम न लगे. इसके साथ ही अभिभावकों और वाहन चालकों को भी नए दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है.

हर स्कूल के बाहर तैनात रहेंगे PCR और ट्रैफिक कर्मी

ट्रैफिक विभाग और PCR यूनिट को निर्देश दिए गए हैं कि वे छुट्टी के समय सक्रिय भूमिका निभाएं. इन जवानों को खासतौर पर उस समय तैनात किया जाएगा जब छात्रों की छुट्टी होती है, ताकि ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सके.

शहर को बांटा गया आठ जोनों में

प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूरे शहर को 8 जोनों में विभाजित किया है. प्रत्येक जोन में एक प्रभारी अधिकारी को तैनात किया गया है जो सीधे तौर पर स्कूलों के बाहर ट्रैफिक स्थिति की निगरानी करेगा.

अभिभावकों से की गई अपील

प्रशासन ने छात्रों के अभिभावकों से अपील की है कि वे स्कूलों के बाहर अपने वाहनों को अनधिकृत स्थानों पर खड़ा न करें. सभी अभिभावकों को वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ही लगाने की सलाह दी गई है.

बस चालकों के लिए भी निर्देश सख्त

स्कूल बस चालकों को ‘सेफ स्कूल वैन पॉलिसी’ के तहत ही वाहन चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत सभी बस चालकों को अपने वाहनों के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखने होंगे और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा.

कागजात पूरे न होने पर होगी सख्त कार्रवाई

अगर किसी भी स्कूल बस या वैन के पास जरूरी कागजात नहीं पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे औचक जांच अभियान चलाएं.

योजना का उद्देश्य

इस पूरी योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और छुट्टी के समय सड़क पर लगने वाले जाम को खत्म करना है.

calender
12 July 2025, 01:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag