आखिर कहा गायब हो गया 11 करोड़ का इनाम जीतने वाला शख्स, तलाश कर रही एजेंसी
राज्य सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपए का भारी भरकम इनाम जीतने वाले बठिंडा निवासी व्यक्ति की काफी चर्चा हो रही थी. अब इससे ज्यादा चर्चा इस बात है कि करोड़ों का इनाम जीतने वाला व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. बठिंडा में टिकट बेचने वाली रत्न लॉटरी एजेंसी इनाम जीतने वाले व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

पंजाब: राज्य सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपए का भारी भरकम इनाम जीतने वाले बठिंडा निवासी व्यक्ति की काफी चर्चा हो रही थी. अब इससे ज्यादा चर्चा इस बात है कि करोड़ों का इनाम जीतने वाला व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. बठिंडा में टिकट बेचने वाली रत्न लॉटरी एजेंसी इनाम जीतने वाले व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रही है. शायद यह पहला मामला होगा कि करोड़ों का इनाम जीतने वाला व्यक्ति अभी तक सामने नहीं आया है, वरना आमतौर पर इनाम जीतने वाले लोग तुरंत एजेंसी से संपर्क करते है.
इनाम जीतने वाला लापता
बठिंडा में टिकट बेचने वाली रत्न लॉटरी एजेंसी के संचालक उमेश कुमार ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उमेश कुमार ने बताया कि दीवाली बंपर लॉटरी के लिए राज्य सरकार ने टिकट जारी किए थे. इन टिकटों की बिक्री हमारी एजेंसी के माध्यम से भी हुई थी. जिन टिकटों की बिक्री हमारी एजेंसी की ओर से की गई थी, उन्हीं में से किसी एक टिकट पर 11 करोड़ का भारी भरकम इनाम निकला था. उन्होंने आगे कहा कि वह यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि किस व्यक्ति ने यह टिकट हमारी एजेंसी से खरीदा था.
हाथ से जा सकता है सुनहरा मौका
उमेश कुमार ने आगे बताया कि अगर इनाम जीतने वाला व्यक्ति तय समय में एजेंसी से संपर्क या जीती हुई राशि क्लेम नहीं कराता है, तो यह बड़ा और सुनहरा मौका उसके हाथ से निकल सकता है. एजेंसी संचालक ने मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि जिस किसी भी व्यक्ति ने रत्न लॉटरी एजेंसी से यह टिकट लिया है, वह जल्द से जल्द टिकट की जांच करें और इनाम निकलने पर हमसे संपर्क करें.
देशभर में चर्चा का विषय
आपको बता दें कि पंजाब सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपए का भारी भरकम इनाम निकलने की चर्चा देशभर में हो रही है. स्थानीय लोग तो यह जानने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे है कि आखिर इनाम किस व्यक्ति ने जीता है. फिलहाल, एजेंसी द्वारा इनाम जीतने वाले व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.


