पंजाबः JIO ने चंडीगढ़, मोहाली समेत कई शहरों में लांच की 5G सर्विस

पंजाब में रिलायंस JIO कम्पनी ने बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 5जी की सेवा शुरू कर दी है। JIO ने चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, खरड़, जीरकपुर, डेराबस्सी समेत कई शहरों में 5जी सर्विस लॉच की है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पंजाब में रिलायंस JIO कम्पनी ने बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 5जी की सेवा शुरू कर दी है। JIO ने चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, खरड़, जीरकपुर, डेराबस्सी समेत कई शहरों में 5जी सर्विस लॉच की है।

रिलायंस JIO कंपनी ने चंडीगढ़ समेत 6 राज्यों के 11 शहरों में एक साथ 5जी सर्विस लॉन्च की है। JIO ने अब तक का सबसे बड़ा मल्टी-स्टेट 5जी रोलआउट किया है। JIO 5जी नेटवर्क से जुड़े इन नए 11 शहरों के यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के जरिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1 जीबीपीएस-स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

पंजाब में 5जी सेवा शुरू करने के लिए JIO के प्रयासों की सराहना करते हुए कमल कुमार, सीनियर डीडीजी, टर्म सेल, दूरसंचार विभाग ने कहा कि 5जी सेवाएं क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को लाभ प्रदान करेंगी और क्षेत्र के विकास में तेज गति से मदद करेंगी।

calender
28 December 2022, 09:20 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो