score Card

पंजाब विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित, श्रद्धांजलि के साथ सत्र की शुरुआत

विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया से बात की. चीमा ने कहा कि हमारे जो साथी दिवंगत हुए हैं, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत श्रद्धांजलि सभा से हुई. इस अवसर पर विधानसभा में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने वालों में तरनतारन के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा, अबोहर के कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा, अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों और अन्य कई प्रमुख हस्तियों का नाम शामिल है. इसके बाद स्पीकर कुलतार संधवां ने विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि कार्यवाही अगली सुबह 10 बजे फिर से शुरू होगी.

सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है, जिसमें आम लोगों से लेकर राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र की हस्तियाँ शामिल हैं. चीमा ने उम्मीद जताई कि विधानसभा के अगले दिन प्रस्तावों और विधेयकों पर खुली चर्चा होगी और विपक्ष इस चर्चा में सक्रिय भूमिका निभाएगा. उन्होंने विपक्ष से अपील की कि बहिष्कार की राजनीति न करें और रचनात्मक बहस में हिस्सा लें.

वित्त मंत्री हरपाल चीमा का विपक्ष पर हमला

हरपाल चीमा ने अबोहर के कपड़ा व्यापारी की हत्या का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि इसके पीछे गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद होकर भी पंजाब की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे नेता गुजरात से हैं और फिर भी पंजाब के लोगों को इस तरह के अपराधों से सुरक्षा नहीं मिल रही.

बहिष्कार की राजनीति न करे विपक्ष

ड्रग माफिया पर बोलते हुए चीमा ने कहा कि ‘ड्रग्स पर वार’ अभियान के तहत पंजाब सरकार ने बड़े माफियाओं पर कार्रवाई शुरू की है. इस दौरान जब बड़े मगरमच्छों को पकड़ा गया, तो कांग्रेस और अकाली दल की बेचैनी साफ़ दिखने लगी. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ड्रग माफियाओं को संरक्षण देने की कोशिश कर रहा है. पंजाब सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वह किसी भी दबाव में नहीं आएगी और नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी.

calender
10 July 2025, 03:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag