"तुमने थप्पड़ क्यों नहीं मारा?" राजा की मां का सोनम के भाई से तीखा सवाल

सोनम के भाई ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके परिवार ने अब सोनम से सभी संबंध खत्म कर लिए हैं और वे अब राजा के परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में उनके साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब तक जो भी सबूत सामने आए हैं, उनसे मुझे पूरा भरोसा है कि यह हत्या सोनम ने ही की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बुधवार को इंदौर स्थित अपने घर पर मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गोविंद इस घटना से बेहद दुखी है और वह अपनी बहन सोनम को सज़ा दिलवाना चाहता है. उमा ने कहा कि गोविंद ने साफ कहा कि सोनम को फांसी मिलनी चाहिए. उसे राजा की मौत का दुख है, लेकिन सोनम के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है. उसने भी माना कि उसका इस अपराध में कोई हाथ नहीं है. 

राजा की मां का दर्द...

उमा ने बातचीत के दौरान गोविंद से पूछा कि क्या उसने सोनम से मुलाकात की थी. इस पर गोविंद ने बताया कि वह केवल तीन मिनट के लिए उससे मिला था. उमा ने भावुक होकर कहा कि मैंने उससे पूछा कि क्या उसने सोनम को थप्पड़ मारा? इस पर उसने जवाब दिया कि मीडिया और पुलिस की मौजूदगी के चलते ऐसा नहीं कर सका. यह बयान उमा के अंदर भरे गुस्से और दर्द को उजागर करता है.

गोविंद ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार ने सोनम से हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया है. उसने कहा कि सोनम खुद को निर्दोष मान रही है, लेकिन हमने उससे सारे संबंध तोड़ दिए हैं. हम राजा को इंसाफ दिलाने के लिए उसके परिवार के साथ खड़े हैं. गोविंद ने यह भी कहा, मुझे पूरी तरह यकीन है कि यह हत्या सोनम और उसके साथियों ने मिलकर की है.

कब हुई थी शादी? 

घटना की बात करें तो राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान राजा लापता हो गए और 2 जून को उनका शव एक गहरी खाई में मिला. सोनम को हाल ही में गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. मामले में उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित चार लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं.

calender
11 June 2025, 06:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag