"तुमने थप्पड़ क्यों नहीं मारा?" राजा की मां का सोनम के भाई से तीखा सवाल
सोनम के भाई ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके परिवार ने अब सोनम से सभी संबंध खत्म कर लिए हैं और वे अब राजा के परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में उनके साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब तक जो भी सबूत सामने आए हैं, उनसे मुझे पूरा भरोसा है कि यह हत्या सोनम ने ही की है.

मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बुधवार को इंदौर स्थित अपने घर पर मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गोविंद इस घटना से बेहद दुखी है और वह अपनी बहन सोनम को सज़ा दिलवाना चाहता है. उमा ने कहा कि गोविंद ने साफ कहा कि सोनम को फांसी मिलनी चाहिए. उसे राजा की मौत का दुख है, लेकिन सोनम के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है. उसने भी माना कि उसका इस अपराध में कोई हाथ नहीं है.
राजा की मां का दर्द...
उमा ने बातचीत के दौरान गोविंद से पूछा कि क्या उसने सोनम से मुलाकात की थी. इस पर गोविंद ने बताया कि वह केवल तीन मिनट के लिए उससे मिला था. उमा ने भावुक होकर कहा कि मैंने उससे पूछा कि क्या उसने सोनम को थप्पड़ मारा? इस पर उसने जवाब दिया कि मीडिया और पुलिस की मौजूदगी के चलते ऐसा नहीं कर सका. यह बयान उमा के अंदर भरे गुस्से और दर्द को उजागर करता है.
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | Indore (MP): After Sonam's brother Govind met her, Raja Raghuvanshi's mother, Uma Raghuvanshi, says, "...Govind said that Sonam should be hanged. He is pained for Raja, not Sonam...Govind is not at fault."
— ANI (@ANI) June 11, 2025
She also says, "I asked Govind if… pic.twitter.com/QIktpnX3iH
गोविंद ने मीडिया को बताया कि उनके परिवार ने सोनम से हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया है. उसने कहा कि सोनम खुद को निर्दोष मान रही है, लेकिन हमने उससे सारे संबंध तोड़ दिए हैं. हम राजा को इंसाफ दिलाने के लिए उसके परिवार के साथ खड़े हैं. गोविंद ने यह भी कहा, मुझे पूरी तरह यकीन है कि यह हत्या सोनम और उसके साथियों ने मिलकर की है.
कब हुई थी शादी?
घटना की बात करें तो राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान राजा लापता हो गए और 2 जून को उनका शव एक गहरी खाई में मिला. सोनम को हाल ही में गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. मामले में उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित चार लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं.