राजधानी दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल आज, जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

शनिवार 21 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिसव परेड की रिहर्सल होगी। जिसके कारण कर्तव्य पथ और सेंट्रल दिल्ली के आसपास के इलाके में परेड के दौरान आने-जाने पर रोक रहेगी।

Nisha Srivastava

26 जनवरी 2023 को देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। रिपब्लिक डे के जश्न की तैयारी हो चुकी है। देश अपने इस खास दिन को भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके मनाता है। देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड की तैयारियां चल रही हैं। शनिवार 21 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिसव परेड की रिहर्सल होगी।

जिसके कारण कर्तव्य पथ और सेंट्रल दिल्ली के आसपास के इलाके में परेड के दौरान आने-जाने पर रोक रहेगी। अगर आप कहीं बाहर जाना है तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस ने रूट एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दें कि इस परेड के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इतने बजे शुरू होगी रिहर्सल

रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल आज 21 जनवरी को 10:15 मिनट पर शुरू होगी जो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान कर्तव्य पथ पर जाम लगा रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने जरूरत न होने पर इन रास्तों से न गुजरने की सलाह दी है।

साउथ दिल्ली से नॉर्थ दिल्ली जाने का रूट

ट्रैफिक पुलिस गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान कर्तव्य पथ के मार्ग की जगह इन रास्तों का उपयोग करने की एडवाइजरी जारी की है। इनमें रिंग रोड सराय काले खां- IP फ्लाईओवर - राजघाट, लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड, पृथ्वीराज रोड- राजेश पायलट मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग- मथुरा रोड - भैरों रोड- रिंग रोड, आदि मार्गों का सुझाव दिया गया है।

ईस्ट दिल्ली से वेस्ट दिल्ली जाने का रूट

ईस्ट दिल्ली से वेस्ट दिल्ली की ओर जाने के लिए पृथ्वी राज रोड - सफदरजंग रोड - कमल अतातुर्क मार्ग - पंचशील मार्ग - साइमन बोलिवर मार्ग- अपर रिज रोड / वंदे मातरम मार्ग का सुझाव दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने पूर्वी से दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को रिंग रोड - आईएसबीटी - चांदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आजाद पुर - रिंग रोड, रिंग रोड से - भैरों रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदो मार्ग - सफदरजंग रोड - तीन मूर्ति मार्ग - मदर टेरेसा क्रिसेंट - पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड- वंदे मातरम मार्ग।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag