महीने के पहले दिन ही महंगाई से राहत, सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर

महगाई से जूझ रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

महगाई से जूझ रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।  सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  135 रुपये सस्ता हो गया है। नई कीमत आज से ही लागू हो गई हैं। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले  घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है।

जानिए कमर्शियल सिलेंडर के दाम

19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी के बाद अब दिल्ली में अब इसकी कीमत 2,354 रुपये की जगह  2219 रुपये हो गई है। वहीं कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये होगी। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं। नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि गैस की कीमतों में आज से बढ़ोतरी हो सकती है।

मई के महीने में दो बार महंगा हुआ था कॉमर्शियल सिलेंडर, आपको बता दे कि इससे पहले 1 मई को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 102 रुपए बढ़ी थी। फिर 19 तारीख को घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। उस समय 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 3.50 रुपए और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 8 रुपए बढ़ाए गए थे।

calender
01 June 2022, 01:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो