रेवाड़ी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मात्र कुछ घंटों में ही पकड़े लूट के आरोपी
रेवाड़ी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब आज सुबह-सवेरे रेवाड़ी के एक स्क्रैप व्यापारी को चाकू से घायल कर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उससे ढाई लाख की नकदी लूट ली।

संबाददाता- राजीव मेहता (रेवाड़ी, हरियाणा)
हरियाणा। कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कानून के लम्बे हाथों से अधिक समय तक बच पाना नामुकिन होता है। इसी कड़ी में रेवाड़ी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब आज सुबह-सवेरे रेवाड़ी के एक स्क्रैप व्यापारी को चाकू से घायल कर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उससे ढाई लाख की नकदी लूट ली।

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, व्यापारी के ड्राइवर सहित दोनों बदमाशों को लूट की रकम सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी राजेश लोहान ने बताया कि आज सुबह रेवाड़ी निवासी लक्ष्मीनारायण जो कि स्क्रैप व्यापारी है।

अपनी कार से ड्राइवर के साथ दिल्ली स्क्रैप खरीदने जा रहा था। जैसे ही उनकी कार रेवाड़ी दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के सामने पहुंची तो ड्राइवर ने कार खराब होने की बात कहकर कार को साइड पर लगवा दिया और उसी वक्त दो बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से व्यापारी को घायल कर उससे ढाई लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

पीड़ित व्यापारी को अपने ही ड्राइवर पर बदमाशों से मिलीभगत का शक था। जिस आधार पर ड्राइवर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर लूट के दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लूटी गई रकम और वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।

वहीं दूसरी ओर थाना प्रबन्धक ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपी रेवाड़ी के रहने वाले हैं। जिनमे से एक बाइक मैकेनिक है और आरोपी कार ड्राइवर के साथ कुछ समय पहले काम करता था। दूसरा आरोपी रेलवे में कॉन्ट्रेक्टर का काम करता है। तीनो से पूछताछ की जा रही है और उनका पिछला आपराधिक रिकार्ड भी जांचा जा रहा है।


