पुणे में रोहित आर्या का हुआ अंतिम संस्कार, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल
मुंबई के पवई स्थित आरए स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. आज सुबह 2:30 बजे पुणे में रोहित आर्या का अंतिम संस्कार किया गया.

मुंबई: पवई इलाके स्थित आरए स्टूडियो में गुरुवार दोपहर हुई बंधक कांड की घटना ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया था. इस सनसनीखेज मामले में आरोपी रोहित आर्या ने 17 मासूम बच्चों को ऑडिशन के बहाने स्टूडियो में बंधक बना लिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष ऑपरेशन चलाया और सभी बच्चों समेत कुल 20 लोगों की जान बचाई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से रोहित की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उसके परिवार को सौंप दिया, जिसके बाद शुक्रवार देर रात उसका अंतिम संस्कार किया गया.
रोहित आर्या का अंतिम संस्कार कहां हुआ?
सूत्रों के अनुसार, रोहित आर्या का अंतिम संस्कार पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट में किया गया. उसका पार्थिव शरीर पत्नी और भाई पुणे लेकर पहुंचे. आधी रात से ही अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई थीं. परिवार की ओर से यह प्रक्रिया बेहद गोपनीय रखी गई. रोहित की पत्नी और बेटा दोनों चेहरे पर स्कार्फ बांधकर पहुंचे, ताकि पहचान न हो सके. करीब 2.30 बजे रात में रोहित का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान केवल 12 नजदीकी रिश्तेदार ही मौजूद थे. सभी ने अपने चेहरे ढक रखे थे और माहौल बेहद शांत था. परिवार के किसी भी सदस्य ने मीडिया से बात नहीं की. बताया जा रहा है कि परिजन नहीं चाहते थे कि रोहित की मौत को लेकर कोई सार्वजनिक विवाद या भीड़भाड़ हो, इसलिए अंतिम संस्कार रात के समय किया गया.
रोहित के पास थी एयर गन
गौरतलब है कि गुरुवार को हुए इस पूरे घटनाक्रम में रोहित आर्या ने “वेब सीरीज़ के ऑडिशन” के बहाने 17 बच्चों को स्टूडियो में बुलाया था. वहां पहुंचने के बाद उसने उन्हें बंधक बना लिया. पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए स्पेशल टीम तैनात की. स्टूडियो के बाथरूम की खिड़की तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई. मुठभेड़ के दौरान रोहित के हाथ में हथियार देखकर पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. बाद में जांच में पता चला कि उसके पास जो गन थी, वह असली नहीं बल्कि एयर गन थी.


