कपड़े बदलते हुए बनाया वीडियो और कर दिया वायरल, रूममेट्स की शर्मनाक हरकत का हुआ खुलासा, हनीट्रैप का हुआ पर्दाफाश

मैंगलोर में एक युवती ने अपनी रूममेट्स के निजी वीडियो गुप्त रूप से बनाकर वायरल कर दिए. इन वीडियो के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में आरोपी युवती का नाम लिखा. पुलिस ने आरोपी निरिक्षा को गिरफ्तार कर लिया है और मामला गंभीर धाराओं में दर्ज कर जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Mangalore honeytrap case: कर्नाटक के मैंगलोर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपनी रूममेट्स के कपड़े बदलते हुए चोरी-छिपे वीडियो बनाए और उन्हें वायरल कर दिया. इस घिनौनी हरकत का खुलासा तब हुआ जब इन वीडियो से जुड़ा एक युवक आत्महत्या कर बैठा. पुलिस ने अब आरोपी युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

इस मामले में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस घटना में एक युवक ने आत्महत्या भी कर ली थी और युवक के सुसाइड नोट के जरिए ही इस मामले को एक नया मोड़ मिला है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है और आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो गई है. 

घटना का पूरा मामला

मामला मंगलूरु जिले के कादरी थाने का है. यहां दो युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी रूममेट ने उनके निजी पल का वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया और किसी अन्य व्यक्ति को भेज दिया. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी युवती का नाम निरिक्षा है, जो चिकमंगलूर जिले के कलाशा की रहने वाली है. निरिक्षा अपने दो रूममेट्स के साथ मैंगलोर के कुडकोरिगुड्डे इलाके में किराए के मकान में रहती थी. उसने चुपके से अपने रूममेट्स के कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाए और यह वीडियो उडुपी जिले के करकला के रहने वाले अभिषेक नामक युवक को भेज दिए.

युवक ने की आत्महत्या

अभिषेक, जो मैंगलोर के एक सरकारी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था, ने 9 अक्टूबर को करकला में आत्महत्या कर ली. मौत से पहले उसने एक लंबा सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने निरिक्षा सहित कुछ लोगों के नाम लिखे थे और निरिक्षा पर हनीट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया था. आत्महत्या से पहले अभिषेक ने ‘ट्रुथ ग्रुप’ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसमें उसने कुछ वीडियो शेयर किए थे. इन्हीं वीडियो में रूममेट्स के प्राइवेट वीडियो भी शामिल थे. इस घटना से हैरान युवतियों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

शिकायत के आधार पर कादरी पुलिस ने आरोपी निरिक्षा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस पर बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और जांच जारी है. प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि वीडियो लगभग एक साल पहले बनाया गया था. साथ ही, पुलिस अभिषेक की आत्महत्या के मामले को भी गहराई से खंगाल रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag