score Card

चुनाव के बाद नीतीश कुमार को फिर से चुनेंगे मुख्यमंत्री, जानें खुद की सीएम दावेदारी को लेकर क्या बोले चिराग

Bihar Assmebly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा बताते हुए समर्थन दोहराया. उन्होंने खुद को सीएम पद का दावेदार नहीं बताया और कहा कि उनका फोकस पार्टी को मज़बूत करना है. एनडीए में सीट बंटवारा तय हो चुका है, चुनाव दो चरणों में होंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Bihar Assmebly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि बिहार में आगामी चुनावों के बाद एनडीए की ओर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाएंगे.

नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव

चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के कई नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के बाद जब विधायक चुने जाएंगे, तब वे एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. यह बयान उस समय आया है जब एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर लंबी बातचीत और खींचतान चली थी, जिसके बाद अब सभी दल चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं

जब चिराग पासवान से पूछा गया कि क्या वे खुद को मुख्यमंत्री पद का संभावित चेहरा मानते हैं, तो उन्होंने कहा कि उनका ध्यान फिलहाल मुख्यमंत्री बनने पर नहीं, बल्कि बिहार और अपनी पार्टी को मजबूत करने पर है. उन्होंने कहा कि मैं खुद बिहार चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन लंबी बातचीत और संगठनात्मक प्राथमिकताओं के कारण मैंने अपने उम्मीदवारों को मज़बूत करने को प्राथमिकता दी. अगले चार-पांच वर्षों में मैं बिहार पर और गहराई से काम करूंगा.

एनडीए में पासवान की भूमिका

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) एनडीए का हिस्सा है. इस गठबंधन में जेडीयू, बीजेपी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर), और राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी शामिल हैं. सीटों के बंटवारे के मुताबिक लोजपा-रामविलास को 29 सीटें दी गई हैं. भाजपा और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि हम (सेकुलर) और आरएलएम को छह-छह सीटें मिली हैं.

माना जा रहा था कि चिराग पासवान लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के प्रदर्शन के आधार पर 40 से 50 सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन अंततः 29 सीटों पर सहमति बन गई.

दो चरणों में होंगे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. इसके बाद 14 नवंबर को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में एनडीए के भीतर एकजुटता और चिराग पासवान जैसे नेताओं का स्पष्ट स्टैंड नीतीश कुमार की स्थिति को और मजबूत करता है.

calender
20 October 2025, 12:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag