score Card

Bihar Election 2025: महागठबंधन के बीच विरोध के बावजूद RJD ने जारी की उम्मीदवार लिस्ट, 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मचा हंगामा. RJD ने महागठबंधन की सीट-बंटवाड़ा लड़ाई के बीच 143 सीटों पर उतारे अपने दमदार उम्मीदवार.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में चल रही सीटों को लेकर विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने कुल 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने का ऐलान किया है. यह सूची दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तारीख पर जारी की गई है, जो महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की अनिश्चितता के कारण देरी से आई.

राजद के नेता तेजस्वी यादव इस बार वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला और दूसरा चरण 6 व 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना एवं परिणाम घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी. महागठबंधन में जारी विवाद के चलते राजद ने अपनी आधिकारिक उम्मीदवार सूची अब तक जारी नहीं की थी, हालांकि पहले ही सभी उम्मीदवारों को पार्टी चिन्ह बांट दिया गया था.

RJD ने जारी की 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची

2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार राजद ने एक सीट कम 143 पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पिछली बार पार्टी ने 144 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. इस बार की सूची में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में तेजस्वी यादव (राघोपुर), चंद्रशेखर (मधेपुरा), वीणा देवी (मोकामा से, सुरभान की पत्नी), और उदय नारायण चौधरी (झाझा) शामिल हैं.

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी विवाद

राजद की उम्मीदवार सूची जारी करने में हुई देरी का मुख्य कारण महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति रही है. घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला अंतिम रूप से तय नहीं हो पाया है, जिसके कारण गठबंधन के चुनावी रणनीति पर असर पड़ा. इसके बावजूद राजद ने अपने उम्मीदवारों के चिन्ह बांट कर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

तेजस्वी यादव की चुनावी जंग

राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव इस बार राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, जो उनकी राजनीतिक ताकत का केंद्र मानी जाती है. तेजस्वी के चुनाव मैदान में उतरने से पार्टी के लिए यह सीट अत्यंत महत्वपूर्ण बनी हुई है. इससे पहले भी उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है.

चुनाव का डेट और प्रक्रिया

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख के साथ ही राजद ने अपनी सूची जारी कर चुनावी मैदान में अपनी ताकत दिखाई है. मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इस बार का चुनाव महागठबंधन की गहन जद्दोजहद और भाजपा सहित अन्य पार्टियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

calender
20 October 2025, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag