score Card

जयपुर नगर निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इंजीनियर पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

कर्मचारी ने अपनी आत्महत्या के लिए एक कार्यकारी इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराया. एसएचओ ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के जयपुर में नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को एक सफाई कर्मचारी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. माणक चौक के एसएचओ गुरभूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को बताया कि मृतक श्याम जयपुर हेरिटेज नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी था. उसने कार्यालय भवन के अंदर हॉल में लगे पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली.

सीनियर को ठहराया आत्महत्या का जिम्मेदार

मामला तब प्रकाश में आया जब एक कर्मचारी हॉल बंद करने गया और उसे फंदे से लटका हुआ पाया. पुलिस ने मौके की तलाशी ली और एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए एक कार्यकारी इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराया. एसएचओ ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

एक अन्य मामले में, राजस्थान के कोटा में गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास दिल्ली के 23 वर्षीय NEET के छात्र का शव मिला. यह शहर में सिर्फ़ 48 घंटों के भीतर NEET अभ्यर्थी द्वारा की गई दूसरी संदिग्ध आत्महत्या है, और जनवरी से अब तक इस प्रमुख कोचिंग हब में दर्ज किया गया बारहवां ऐसा मामला है. शुरुआती जांच के हवाले से पुलिस ने बताया कि छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि लैंडमार्क सिटी इलाके में घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

शव झाड़ियों से निकाला गया 

इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि रोशन शर्मा का शव झाड़ियों से बरामद किया गया. वह दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके का रहने वाला था. शव को कुछ राहगीरों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन का इस्तेमाल उसके माता-पिता से संपर्क करने के लिए किया. माता-पिता ने आखिरी बार बुधवार रात को शर्मा से बात की थी.

calender
25 April 2025, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag